आखिर गूगल जैसे सर्च इंजन काम कैसे करते हैं? सर्च इंजन कई प्रकार के होते हैं और हर सर्च इंजन के काम करने का तरीका अलग-अलग होता है। हर सर्च इंजन का अपना एक सीक्रेट mathematical formula होता है जिसे एल्गोरिदम कहा जाता है। सर्च इंजन का मुख्य काम अलग-अलग web pages पर जाकर जानकारियों को खोजना, उन्हें organize करना और content की quality के अनुसार ranking करना होता है।
webinhindi.com
आखिर गूगल जैसे सर्च इंजन काम कैसे करते हैं? गूगल, याहू, बिंग जैसे सर्च इंजन को 3 steps follow करने होते हैं: 1. Crawling 2. Indexing 3. Ranking आइये इन स्टेप्स को समझते हैं
webinhindi.com
Crawling क्या है? कुछ automatic programs वर्ल्ड वाइड वेब पर घूम-घूम कर जानकारियां एकत्रित करते रहते हैं। ये अलग-अलग वेबसाइट पर जाकर डेटा collect करते है इन प्रोग्राम्स को crawler, bot या spider कहा जाता है। इस प्रोसेस को Crawling कहा जाता है। यह सर्च इंजन के काम करने का सबसे पहला चरण होता है।
webinhindi.com
Indexing क्या है? इस step में crawl किये गये जानकारियों को सही क्रम में व्यवस्थित करके सर्च इंजन के डेटाबेस में store किया जाता है ताकि सर्च किये जाने पर जल्दी से इन information को process करके user को दिखाया जा सके। इसे आप किसी किताब के index page से तुलना कर सकते हैं। जिस प्रकार यदि हमें किसी book के अंदर कोई specific topic ढूंढनी हो तो हम सबसे पहले index पर जा कर पता करते हैं की वह कौन से पेज पर है।
webinhindi.com
Ranking क्या है? यह तीसरा और सबसे आखरी स्टेप है। इस स्टेप में यह decide होता है की कौन सी query या keyword search करने पर Search Engine Result Page (SERP) में कौन-कौन से और किस क्रम में pages दिखाई देंगे। Web pages को उनकी क्वालिटी और विश्वसनीयता के आधार पर क्रम निर्धारित किया जाता है इसे ही रैंकिंग कहा जाता है।
webinhindi.com