गूगल ड्राइव एक ऑनलाइन स्टोरेज सर्विस है जो की गूगल के द्वारा बनाया गया है जिसमे आप अपनी फोटो, विडियो, डाक्यूमेंट्स और फाइल्स आदि को अपलोड कर सुरक्षित रख सकते हैं।
गूगल ड्राइव का उपयोग करने के लिए आपके पास Google या Gmail का अकाउंट होना चाहिए।
गूगल की इस क्लाउड स्टोरेज सर्विस का उपयोग करने से आपको कई सारे फायदे मिलेंगे... आइये जानते हैं...
1. आपको मुफ्त में 15 GB तक स्टोरेज मिलेगा।आप बिलकुल फ्री में 15 GB तक का डाटा गूगल ड्राइव में स्टोर कर सकते हैं
2. आप अपना डाटा कहीं से भी एक्सेस कर सकते हैं।इन्टरनेट की मदद से आप अपना डाटा कहीं से भी एक्सेस कर सकते हैं।
3. कंप्यूटर या मोबाइल किसी भी डिवाइस से एक्सेस कर सकते हैं।गूगल ड्राइव में स्टोर डाटा को आप कंप्यूटर या मोबाइल किसी भी डिवाइस से एक्सेस कर सकते हैं।
4. फाइल शेयर करना बहुत आसान होता है:गूगल ड्राइव से किसी फाइल को आप अपने दोस्तों के साथ बड़ी आसानी से शेयर कर सकते हैं।
5. बैकअप लेने उपयोग कर सकते हैं:आप इसे अपने मोबाइल या कंप्यूटर का बैकअप लेने के लिए भी उपयोग कर सकते हैं।
6. गूगल ड्राइव के अंदर आप डाक्यूमेंट्स आदि भी बना सकते हैं।:– गूगल ड्राइव के अंदर आप spreadsheets, slides, forms आदि भी बना सकते हैं।
7. आपको पेन ड्राइव आदि की जरूरत नही पड़ती:आपको पेन ड्राइव, हार्ड डिस्क आदि की जरूरत नही पड़ती।
पढ़िए: गूगल ड्राइव में फोटो कैसे सेव करें? 10 सेकंड में – मोबाइल / कंप्यूटर, App या Website से