गूगल ड्राइव क्या है इसमें फोटो कैसे सेव करें? 10 सेकंड में – मोबाइल / कंप्यूटर, App या Website से

पहले हम अपने फोटो, विडियो और फाइल्स आदि को सुरक्षित रखने के लिए हार्डडिस्क, पेनड्राइव आदि का उपयोग करते थे लेकिन आजकल ऑनलाइन स्टोरेज का उपयोग बहुत ही ज्यादा हो रहा है।

ऑनलाइन या क्लाउड स्टोरेज में फाइल को रखना बहुत ही आसान और सुविधाजनक है। इसे आप कभी भी कहीं भी किसी भी डिवाइस से एक्सेस कर पाते हैं। यदि आप गूगल ड्राइव का उपयोग करते हैं तो आपको फ्री में 15 Gb का स्टोरेज स्पेस मुफ्त में मिल जाता है।

आज हम इस आर्टिकल में “गूगल ड्राइव में फोटो कैसे सेव करें?” इस पर चर्चा करने वाले हैं। इस जानकारी के माध्यम से आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से फोटो, विडियो, फाइल्स आदि को गूगल में कैसे अपलोड करें इस बारे में जान पाएंगे।

google drive me photo kaise save kare

गूगल ड्राइव क्या है?

गूगल ड्राइव एक ऑनलाइन स्टोरेज सर्विस है जो की गूगल के द्वारा बनाया गया है जिसमे आप अपनी फोटो, विडियो, डाक्यूमेंट्स और फाइल्स आदि को अपलोड कर सुरक्षित रख सकते हैं।

गूगल ड्राइव में आप 15 GB तक का डाटा स्टोर कर सकते हैं और इसे कहीं भी किसी भी कंप्यूटर या मोबाइल में देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं।

गूगल ड्राइव का उपयोग करने के लिए आपके पास Google या Gmail का अकाउंट होना चाहिए। आप अपने गूगल ड्राइव की वेबसाइट में अपनी Gmail अकाउंट से लॉग इन कर सकते हैं और इसका उपयोग कर सकते हैं।

आपको गूगल ड्राइव क्यों उपयोग करना चाहिए?

गूगल की इस क्लाउड स्टोरेज सर्विस का उपयोग करने से आपको कई सारे फायदे मिलेंगे जैसे:

  • आपको मुफ्त में 15 GB तक स्टोरेज मिलेगा।
  • इन्टरनेट की मदद से आप अपना डाटा कहीं से भी एक्सेस कर सकते हैं।
  • आप इसे कंप्यूटर या मोबाइल किसी भी डिवाइस से एक्सेस कर सकते हैं।
  • गूगल ड्राइव से किसी फाइल को शेयर करना बहुत आसान होता है।
  • आपको पेन ड्राइव, हार्ड डिस्क आदि की जरूरत नही पड़ती।
  • आप इसे बैकअप लेने के लिए भी उपयोग कर सकते हैं।
  • गूगल ड्राइव के अंदर आप spreadsheets, slides, forms आदि भी बना सकते हैं।

गूगल ड्राइव में फोटो कैसे सेव करें?

आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में मौजूद किसी भी फोटो को बड़ी आसानी से गूगल ड्राइव में स्टोर कर सकते हैं। निचे हमने इस प्रोसेस को step by step tutorial के माध्यम से समझाया है:

मोबाइल से गूगल ड्राइव में फोटो कैसे सेव करे?

अगर आप एंड्राइड मोबाइल उपयोग करते हैं तो उसमे गूगल ड्राइव का एप्प पहले से मौजूद होगा। यदि एप्प नही है तो आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। आप बिना एप्प के भी गूगल ड्राइव चला सकते हैं इसके लिए आप गूगल ड्राइव की वेबसाइट पर जा सकते हैं।

निचे दिए गये steps को follow करें:

Step 1. सबसे पहले Google Drive app या इसकी वेबसाइट (drive.google.com) को open करें।

Step 2. अब निचे दिए गये + (plus) आइकॉन पर क्लिक करें।

save photo in google drive 1

Step 3. क्लिक करते ही कुछ options दिखाई देंगे जिसमे से upload पर क्लिक करें।

save photo in google drive select file

Step 4. अब आपको आपके मोबाइल में मौजूद फाइल्स और फ़ोल्डर्स दिखाई देंगे जिसमे से आप उस फाइल या फोटो को select करें जिसे upload करना चाहते हैं।

Step 5. अब आपकी फोटो गूगल ड्राइव में अपलोड हो चुकी है।

अगर आप चाहें तो गूगल ड्राइव के अंदर folder भी बना सकते हैं इससे आपको अपने photo और files को मैनेज करने में आसानी होगी।

कंप्यूटर से गूगल ड्राइव में फोटो कैसे सेव करे?

आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में बड़ी आसानी गूगल ड्राइव चला सकते हैं। इसके लिए निचे दिए गये steps को follow करें:

Step 1. Google Drive की वेबसाइट पर जाएँ। अगर आपने लॉग इन नही किया है तो अपने Gmail account की ईमेल और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें।

Step 2. + New बटन पर क्लिक करें।

Google Drive upload file

Step 3. बटन क्लिक करने के बाद आपको कई सारे option दिखाई देंगे जिसमे से “File upload” पर क्लिक करें।

Google Drive upload

Step 4. अब आप अपनी image, video या किसी फाइल को select करें इससे वह फाइल गूगल ड्राइव सेव हो जाएगी।

इसी तरह से आप गूगल ड्राइव में फोटो सेव कर सकते हैं इसके अलावा आप किसी भी प्रकार की फाइल को गूगल ड्राइव में अपलोड कर सुरक्षित रख सकते हैं।

गूगल ड्राइव से फोटो, विडियो, फाइल डाउनलोड कैसे करें?

हमने आपको ऊपर फाइल अपलोड करने के जानकारी दी है चलिए अब यह जानते हैं की उन अपलोड किये गये फाइल को किसी भी डिवाइस में कैसे डाउनलोड कर सकते हैं।

गूगल ड्राइव से फोटो, विडियो, फाइल आदि को डाउनलोड करने के लिए ये steps follow करें:

  • सबसे पहले गूगल ड्राइव के एप्प या वेबसाइट में लॉग इन करें
  • जिस फाइल को डाउनलोड करना चाहते हैं उसपर right click करें
  • अब download के option पर क्लिक करें
  • आपकी फाइल अब डाउनलोड हो जाएगी

इसी तरह से आप किसी भी फाइल को आप गूगल ड्राइव से डाउनलोड कर सकते हैं। आप इस सुविधा का उपयोग एक डिवाइस से दुसरे डिवाइस में फाइल ट्रान्सफर करने के लिए कर सकते हैं।

आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बताएं।

आगे पढ़ें:

Vivek Vaishnav
Vivek Vaishnav

नमस्कार, मैं विवेक, WebInHindi का founder हूँ। इस ब्लॉग से आप वेब डिजाईन, वेब डेवलपमेंट, Blogging से जुड़े जानकारियां और tutorials प्राप्त कर सकते हैं। अगर आपको हमारा यह ब्लॉग पसंद आये तो आप हमें social media पर follow कर हमारा सहयोग कर सकते हैं|

3 Comments

  1. Google drive bahut hi safe and secure hai aap isme apne documents ko store karke kahin se bhi access kar sakte hai. Google is making the life easier than ever!

  2. Dear sir
    Your art of writing is extremely commendable ! The way you wrote the article is fabulous I have read your 4-5 articles all over quite amazing. After reading these articles I came to comment on ur page !
    Yuh are a wonderful writer.
    Keep writing , keep inspiring & keep motivating us !
    Regards
    Kumar Abhishek

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *