Top 10 Logo बनाने वाली वेबसाइट, Apps और Software

यदि आप कोई वेबसाइट बनाने जा रहे हैं, ब्लॉग स्टार्ट कर रहे हैं, यूट्यूब चैनल शुरू कर रहे हैं या कोई भी बिजनेस स्टार्ट कर रहे हैं तो आपको अपने ब्रांड के लिए एक लोगो की जरूरत पड़ती है।

एक professional logo आपके और आपके बिजनेस की एक पहचान होती हैं इसलिए आपको logo जरूर बनाना चाहिए। आज हम आपको Logo बनाने वाली वेबसाइट, Apps और software के बारे में बताने वाले हैं जहां से आप बिल्कुल Free में लोगो बना सकते हैं।

यदि आप किसी प्रोफेशनल लोगो डिजाइनर से लोगो बनवाते हैं तो आपको काफी पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं, लेकिन यदि आपका बजट कम है या आपके पास पैसे नहीं हैं तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि लोगो आप खुद भी बना सकते हैं।

खुद से Logo बनाने के लिए आपके पास तीन विकल्प हैं:

  1. ऑनलाइन लोगो मेकर वेबसाइट
  2. लोगो डिजाईन एंड्राइड एप
  3. कंप्यूटर सॉफ्टवेयर

इन तीनो platforms में उपलब्ध best tools के नाम निचे दिए गये हैं।

logo banane wali website, apps, software

Top 10 Online Logo बनाने वाली Websites

वैसे तो कई सारे सॉफ्टवेयर हैं जिनके जरिए logo design किया जाता है लेकिन उसके लिए एक प्रोफेशनल स्किल की जरूरत पड़ती है। लेकिन यदि आपके पास skills नहीं है तो भी आप Online tool का उपयोग कर Logo बना सकते हैं।

आज हम आपको कुछ ऐसे ही online logo making websites के बारे में बताने वाले हैं जहां से बिल्कुल फ्री में लोगो डिजाइन कर सकते हैं वह भी बिना किसी प्रोफेशनल स्किल्स के।

बहुत ही कम समय में और फ्री में लोगो बनाने के लिए सबसे बढ़िया प्लेटफार्म होता है ऑनलाइन लोगो मेकिंग वेबसाइट।

Online logo maker का उपयोग करने के कई फायदे हैं जैसे:

  • आपको पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ती और आपके पैसे बच जाते हैं।
  • आपको किसी फ्रीलांसर को हायर करने की जरूरत नहीं पड़ती।
  • Online Logo generators उपयोग करने में बहुत ही आसान और simple होते हैं।
  • आपको किसी प्रोफेशनल स्किल की जरूरत नहीं पड़ती।
  • आप खुद की पसंद के अनुसार लोग डिजाइन कर सकते हैं।

सबसे Best लोगो बनाने वाली वेबसाइट:

  1. Canav Logo Maker
  2. Adobe Spark
  3. Photopea
  4. Freelogodesign.org
  5. Hatchful (Shopify) Logo maker
  6. Graphicsprings
  7. Onlinelogomaker.com
  8. Wix Logo Maker
  9. Ucraft Logo Maker
  10. Looka Logo Generator
  11. Squarespace Logo Designer

आप इन websites पर जाकर बड़ी आसानी से simple logo बना सकते हैं लेकिन इन online logo maker websites में कई सारे limitations होते हैं और कुछ समस्याएं भी हो सकतीं हैं जिसके बारे में निचे जानकारी दी गयी है

Logo बनाने वाले Apps के नाम

आजकल हम ज्यादातर काम अपने smartphone से कर लेते हैं और यदि आप अपने मोबाइल से logo design करना चाहते हैं और इसके लिए कोई logo बनाने वाला app खोज रहे हैं तो आपकी मदद के लिए हमने निचे कुछ logo maker apps के नाम दिए हैं जिन्हें आप अपने Android मोबाइल में डाउनलोड कर लोगो बना सकते हैं

Top 10 Logo बनाने वाला App:

  1. Canva
  2. Logo Creator by Iris Studios
  3. Logo Maker by AR Tech
  4. Logo Maker by Shopify
  5. Gaming Logo Maker with Name
  6. Logo Maker Plus
  7. Logo Maker Studio
  8. Brand Maker
  9. Logo Creator by TTT Team
  10. Swift Logo Maker Logo Designer

ये एप्प उपयोग करने में बहुत ही आसान होते हैं और कुछ ही मिनटों में आप अपना logo generate कर सकते हैं इन apps को आप Google Play Store से install कर सकते हैं

Professional Logo बनाने के लिए Software

अब हम बात करते हैं की एक प्रोफेशनल लोगो मेकर कौन से सॉफ्टवेर का उपयोग कर लोगो बनाता है इस काम के लिए कई सारे graphic design software मौजूद हैं जिनका उपयोग कर unique और brandable logo बनाये जाते हैं

लोगो बनाने वाले software के नाम:

  1. Adobe Illustrator
  2. CorelDRAW
  3. Adobe Photoshop
  4. GIMP (Free)
  5. Inkscape (Free)

इन सभी में से सबसे best logo design software Adobe Illustrator है जिसका उपयोग वेक्टर ग्राफ़िक्स बनाने के लिए लिया किया जाता है आप इसका 7 days free trial version इसकी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

Online Logo Maker का उपयोग क्यों नही करना चाहिए?

यदि आपके पास समय की कमी है और कोई simple और basic सी design बनाना चाहते हैं तो इन platforms का उपयोग कर सकते हैं

लेकिन यदि आप कोई professional logo चाहते हैं तो हमारी सलाह है की आप इन websites का उपयोग न करें

हमने आपको online logo designing tools का उपयोग करने के क्या फायदे हैं यह तो बताया लेकिन इन platforms में कई सारी कमियां हैं जिसकी वजह से इनका उपयोग professional logo designing के लिए नही किया जा सकता

आइये इनकी कमियों के बारे में जानते हैं:

  • ये tools कई सारे designs generate करके देते हैं जो की बहुत ही basic और simple होते हैं।
  • आप advanced level पर editing नही कर सकते।
  • इनके designer unique नही होते हर users को वही डिजाईन दिखाए जाते हैं जिससे ब्रांडिंग में समस्या आती है।
  • यदि कोई same design अपने नाम registered करा ले तो आपको copyright की समस्या भी हो सकती है।

लोगो बनाने के लिए सबसे Best platform कौन सा है?

हमने ऊपर आपको तीन प्रकार के logo designing platforms के बारे में बताया: Online website, android apps और PC software. इनमे से आपके लिए सबसे बेहतर टूल कौनसा है यह निर्भर करता है की आपको ग्रफिक्स डिजाईन और एडिटिंग में कितना अनुभव है।

यदि आपके पास थोडा design skills और अनुभव है:

  • Advanced level पर designing करना चाहते हैं तो इसके लिए Adobe Illustrator सबसे best है।
  • आप फोटोशोप का उपयोग भी कर सकते हैं जो की AI से थोडा आसान होता है।
  • Logo design के लिए Free software की बात करें तो Inkspace सबसे बेहतर है।
  • अगर आपके पास फोटोशोप नही है तो Photopea इसका एक बेहतर alternative है जिसे Free में ऑनलाइन use कर सकते हैं।

यदि आप बिलकुल नये हैं और आपने कभी कोई डिजाईन नही बनाया है:

  • आपके लिए Shopify का Hatchful सबसे बेहतर होगा।
  • इसके अलावा आप Canva का उपयोग भी कर सकते हैं।
  • आप ऊपर बताये गये एंड्राइड एप को भी try कर सकते हैं।

लोगो बनाने के लिए ऑनलाइन टूल का उपयोग करना बहुत ही आसान होता है। लेकिन यदि आप एक unique और professional logo design करना चाहते हैं तो हमारी राय है की आप software का उपयोग करें या किसी प्रोफेशनल लोगो मेकर को हायर कर लें।

आगे पढ़ें:

Vivek Vaishnav
Vivek Vaishnav

नमस्कार, मैं विवेक, WebInHindi का founder हूँ। इस ब्लॉग से आप वेब डिजाईन, वेब डेवलपमेंट, Blogging से जुड़े जानकारियां और tutorials प्राप्त कर सकते हैं। अगर आपको हमारा यह ब्लॉग पसंद आये तो आप हमें social media पर follow कर हमारा सहयोग कर सकते हैं|

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *