फ्रीलांसिंग क्या है? इससे घर बैठे पैसे कैसे कमायें | What is Freelancing in Hindi?
आप student हों, नौकरी करने वाले हों या कोई व्यवसायी हों, आप भी फ्रीलांसिंग कर सकते हैं और घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।
आजकल हर एक व्यक्ति ऑनलाइन काम करके कुछ न कुछ अतिरिक्त आमदनी कमाना चाहता है और इसके लिए फ्रीलांसिंग एक बेहतरीन विकल्प है। आज हम जानेंगे की फ्रीलांसिंग क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं।
Contents
फ्रीलांसिंग क्या है? फ्रीलांसर किसे कहते हैं? What is Freelancing in Hindi?
Freelancing काम करने का एक ऐसा तरीका है जिसमे व्यक्ति स्वतंत्र रूप से अलग-अलग कई सारे क्लाइंट्स के लिए contract लेकर काम करता है। फ्रीलांसिंग करने वाले व्यक्ति को फ्रीलांसर कहा जाता है। फ्रीलांसर किसी कम्पनी का कर्मचारी नही होता बल्कि वह एक self employed होता है।
एक freelancer अपनी skills और अनुभव का उपयोग कर अपने clients को सेवाएं प्रदान करता है। यहाँ पर क्लाइंट कोई एक व्यक्ति या कोई कंपनी भी हो सकती है। यानी फ्रीलांसर किसी से भी प्रोजेक्ट लेकर काम कर सकता है। काम पूरा होने के बाद क्लाइंट से पेमेंट ले लिया जाता है।
Online Freelancing क्या है?
फ्रीलांसिंग किसे कहते हैं यह हमने उपर आपको बता दिया है। पहले यह काम offline किया जाता था यानि clients ढूढने और प्रोजेक्ट पाने के लिए एक फ्रीलांसर को अलग-अलग लोगों से और कंपनियों से जाकर मिलना पड़ता था। इसमें काफी मेहनत करना पड़ता था और समय भी खर्च होता था।
लेकिन अब यह काम ऑनलाइन किया जा सकता है। ऐसे कई सारे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स और वेबसाइट हैं जहाँ से आप freelancing job पा सकते हैं।
Freelancing websites आपको कई सारी सुविधाएँ प्रदान करती हैं जैसे:
- फ्रीलांसिंग वेबसाइट Freelancers और Clients को आपस में मिलाने का काम करते हैं।
- इन वेबसाइट में आप अपना प्रोफाइल और पोर्टफोलियो बना कर अपने काम और अनुभव के बारे में लोगों को बता सकते हैं।
- आसानी से अपनी skills के अनुसार काम ढूंढ सकते हैं।
- Clients के साथ deal कर सकते हैं।
- आपस में सुरक्षित तरीके से पैसे के लेन देन में आपकी मदद करता है।
ऑनलाइन फ्रीलांसिंग का सबसे बड़ा फायदा यह है की आपको कहीं जाने की जरुरत नही पड़ती आप अपने घर से या कहीं से भी अपना काम कर सकते हैं।
फ्रीलांसिंग करने के फायदे? (Benefits of Freelancing in Hindi)
चलिए अब जानते हैं की लोग फ्रीलासिंग क्यों करते हैं और फ्रीलांसिंग के क्या फायदे हैं। अगर आप फ्रीलांसर बनना चाहते हैं तो आपको निचे दिए गये कुछ जरुर मिलेंगे:
- आप कभी भी फ्रीलांसिंग शुरू कर सकते हैं।
- पैसे इन्वेस्ट करने की जरुरत नही पड़ती।
- आप एक कंप्यूटर और इन्टरनेट की मदद से काम शुरू कर सकते हैं।
- एक फ्रीलांसर घर बैठे काम कर सकता है।
- ऑफिस जाने का टेंशन नही।
- खुद के समय के अनुसार काम कर सकते हैं।
- आपका कोई बॉस नही होता।
- किस क्लाइंट के साथ काम करना है आप खुद तय कर सकते हैं।
- काम की कीमत आप खुद तय करते हैं।
- आप आय के अलग-अलग स्त्रोत बना पाते हैं।
- आप स्वतंत्र होकर काम करते हैं।
- नौकरी या पढाई के बाद बचे खाली समय का सदुपयोग किया जा सकता है।
- अपनी skills का सही उपयोग कर सकते हैं।
फ्रीलांसर बनने के नुकसान
फ्रीलांसिंग के फायदे पढने के बाद अगर आप फुल टाइम फ्रीलांसर बनना चाहते हैं तो आपको फ्रीलांसिंग के कुछ नुकसान के बारे में भी जानकारी होती चाहिए। लगभग हर एक प्रोफेशन में कुछ न कुछ कमियां जरुर होती हैं ठीक उसी तरह freelancing में भी कुछ कमियां हैं। जैसे:
- फ्रीलांसिंग में आपको लगातार प्रोजेक्ट्स मिलते रहेंगे इसकी गारंटी नही है।
- आपको दूसरे freelancers के साथ competition करना पड़ सकता है।
- शुरुआत में क्लाइंट्स पाने के लिए आपको काफी मेहनत करना पड़ सकता है।
- अपने स्किल्स को लगातार improve करने होंगे।
- आपका पोर्टफोलियो बेहतरीन होना चाहिए।
- कभी-कभी घर बैठे काम करना आसान नही होता, पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ में अंतर बनाना मुश्किल होता है।
- काम की पूरी जिम्मेदारी आप पर होती है।
- ज्यादातर freelancers की कोई टीम नही होती, वे अकेलापन महसूस करते हैं।
- फ्रीलांसर एक self-employed होता है उसे नौकरीपेशा व्यक्ति की तरह सुविधाएँ (जैसे: health insurance, बोनस, फंड्स आदि) नही मिलतीं।
- फ्रीलांसिंग से एक्टिव इनकम कमाया जाता है – यानि जब तक आप काम कर रहे हैं तब तक ही आपको पैसा मिलेंगे।
फ्रीलांसिंग करने के लिए क्या चाहिए?
फ्रीलांसिंग के लिए आपको ज्यादा चीजों की जरुरत नही पड़ती। आपके पास कुछ बेसिक चीजें होनी चाहिये जैसे:
- एक कंप्यूटर या लैपटॉप
- इन्टरनेट कनेक्शन
- काम करने के लिए skills और समय
फ्रीलांसिंग जॉब शुरू करने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए :
- क्या आप काम करने के लिए तैयार हैं?
- क्या आपके पास काम करने के लिए पर्याप्त skills हैं?
- आपके लिए कौन सा काम सही है?
- आपके पास किस काम का अनुभव है?
- Schedule के अनुसार प्रोजेक्ट कम्पलीट करने के लिए क्या आपके पास समय है?
ऊपर दिये गये पॉइंट्स पर विचार करने के बाद आपको काम शुरू करने में आसानी होगी।
हाँ, यह बिलकुल जरुरी नही है की फ्रीलांसिंग के लिए आपके पास पहले से अनुभव हो। अगर आप बिलकुल नये हैं तो भी आप काम शुरू कर सकते हैं, लेकिन आपको काम सीख लेना चाहिए।
Freelancing से पैसे कैसे कमायें? Freelancer जॉब कैसे शुरू करें?
फ्रीलांसिंग शुरू करने के लिए आपको कुछ steps follow करने होंगे:
Step 1 : खुद के Skills को पहचाने: आप कौन सा काम कर सकते हैं? आपको किस काम में रूचि है? आपके पास किस काम का अनुभव है? इन सवालों के जवाब से आप यह तय कर सकते हैं की आपको किस प्रकार का काम करना चाहिए।
Step 2: Freelancing websites पर अपना प्रोफाइल बनायें: इन्टरनेट पर कई सारे फ्रीलांसिंग जॉब के वेबसाइट हैं जिनकी लिस्ट निचे दी गयी है। इन websites पर आप registration कर सकते हैं।
Step 3: पोर्टफोलियो तैयार करें: Portfolio में आप अपने काम अनुभव, अपने skills, पिछले projects जिनपर आपने काम किया है आदि के बारे में जानकारी दें।
Step 4: Projects ढूंढ कर Bidding करें: अब अगला स्टेप है काम ढूंढना, आप आसानी से इन वेबसाइट पर अपनी पसंद के प्रोजेक्ट्स ढूंढ सकते हैं। आपको काम पाने के लिए बिडिंग करनी पड़ती है और अपना प्राइस बताना पड़ता।
Step 5: इन्तजार करें: यह सबसे मुश्किल काम हो सकता है। दरअसल इन sites पर freelancers के बीच competition होता है। एक प्रोजेक्ट पर कई सारे लोग bidding करते हैं और उनमे से client किसी एक को काम के लिए चुनता है।
Step 6: काम पूरा करें: जैसे ही आपको प्रोजेक्ट मिल जाता है, client के requirements के अनुसार काम शुरू करें और तय समय पर पूरा कर लें।
Step 7: पेमेंट प्राप्त करें और फीडबैक लें: काम पूरा करने के बाद client आपको पेमेंट कर देता है। पेमेंट उसी freelancing website पर ही किया जाता है। साथ ही क्लाइंट आपका फीडबैक भी देता है अगर आपको 5 स्टार फीडबैक मिलता है तो इससे आपकी विश्वसनीयता बढती और इससे अधिक प्रोजेक्ट मिलने में आपको मदद मिलती है।
Freelancing की Best Websites पैसे कमाने के लिए
इन्टरनेट पर कई सारे freelancing websites हैं उनमे से India में जो सबसे ज्यादा popular sites कुछ इस प्रकार हैं:
- Upwork
- Fiverr
- Freelancer India
- Truelancer
- worknhire.com
- Guru
- 99designs
- PeoplePerHour
आप इन सभी sites पर जाकर पहले देख लें की वहां किस प्रकार के जॉब्स मिल रहे हैं और फिर अपना अकाउंट बनायें। आप multiple sites पर भी अपना प्रोफाइल बना सकते हैं।
फ्रीलांसिंग में किस प्रकार के jobs किये जा सकते हैं?
अगर आप फ्रीलांसिंग करना चाहते हैं तो आप अपनी योग्यता के अनुसार कई तरह के काम कर सकते हैं जैसे:
- वेब डिजाइनिंग
- प्रोग्रामिंग
- कंटेंट राइटिंग
- डाटा एंट्री
- फोटो एडिटिंग
- विडियो एडिटिंग
- एनीमेशन
- डिजिटल मार्केटिंग
- लोगो डिजाइनिंग
- Apps development
- SEO
- म्यूजिक
- पॉडकास्ट
- ट्रांसलेशन
- ट्रांसक्रिप्ट
- प्रूफ रीडिंग
- सॉंग राइटिंग
- टेलीमार्केटिंग
- Voice over artist
- सोशल मीडिया मेनेजर
आप freelancing jobs की पूरी लिस्ट किसी भी फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। आपके पास किसी भी प्रकार की स्किल हो या किसी भी काम का अनुभव हो आप अपने लिए फ्रीलांसिंग जॉब ढूंढ सकते हैं।
आगे पढ़ें:
- गूगल से पैसे कैसे कमाए – Top 10 तरीके
- वेब डिज़ाइनर कैसे बने
- डिजिटल मार्केटिंग में अपना करियर कैसे बनाये
आपको फ्रीलांसिंग क्या है? (what is freelancing in Hindi) के विषय में लिखा गया यह आर्टिकल कैसा लगा हमें जरुर बताएं।
एक बार फिर जिस चीज के बारे मे जानकारी चाहिए था उसमे आपको सबसे ऊपर पाकर अच्छा लगा सर
धन्यवाद! अपने नाम से कमेंट करते तो ज्यादा अच्छा रहता 🙂
Nice article bhai
You have explained very nicely, you have covered plus point and also minus points also. Thanks.
Thank you Deepak.
Very usefull artical.
Hay… Sir
Mujhe sir jada English nahi aati hai par sir jo aapne post kiya hai usse mujhe knowledge jada mili par mujhe aata kuch nhi hai main logo designe kar skta hoon mujhe itna aata hai logo design me mujhse kuch bhi karwa lo main har tarah se logo bana kar de doonga
अमर जी आपको लोगो डिजाइनिंग आती है बहुत अच्छी बात है। आप freelancer.in पर लोगो डिजाइन कांटेस्ट होता है उसमे जरूर भाग लें। इसके अलावा आप फ्रीलांसिंग भी कर सकते हैं।
Ok