Complete CSS Tutorials in Hindi | CSS सीखें हिंदी में

css-tutorials-hindi

क्या आप Web Designer बनना चाहते हैं? क्या आप खुद से website बनाना चाहते हैं? अगर हाँ, तो आपको Cascading Style Sheets (CSS) जरूर सीखनी पड़ेगी क्योकि आज के समय में CSS के बिना website design करना लगभग possible ही नही है।

CSS एक कमाल की language है जो की एक web designer के लिए किसी वरदान से कम नही है।

यह आपके website की design को शानदार तो बनाता ही है इसके अलावा कई सारे काम आसान कर देता है, जैसे यदि आप mobile friendly website या responsive website बनाना चाहते हैं तो आप बड़ी आसानी से CSS के कुछ line के code से यह काम कर सकते हैं।

CSS सीखना बहुत ही आसान और मजेदार है।

तो यदि आप CSS सीखना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आयें हैं यहाँ पर आपको complete CSS tutorial Hindi में मिल जाएगी।

आप नीचे दिए गये guide को follow करके बड़ी आसानी से CSS सीख सकते हैं|लेकिन ध्यान रहे CSS सीखने के लिए Basic HTML की जानकारी होना जरूरी है।

पढ़ें: सिर्फ 20 मिनट में सीखें HTML

CSS Tutorials in Hindi

CSS BasicsCSS Advanced
CSS क्या है? इसके क्या फायदे हैं?CSS Position Properties in Hindi
CSS Selectors in HindiCSS Media Queries
CSS Background Properties in HindiCSS में Gradient Background कैसे बनायें
CSS Font properties in HindiCSS3 Transform Property क्या है? इसका कैसे उपयोग करें
CSS में Text Formatting कैसे करेंCSS3 Transition Effects कैसे बनायें
CSS Box Model in HindiCSS से Animation कैसे बनायें?

हम आपसे कहना चाहेंगे की आप इन सारे articles को सिर्फ पढ़ें ही नही बल्कि बताये गये तरीके से practice करके भी देखें जिससे की आप भी बड़ी आसानी से वेबसाइट डिजाईन करना सीख जायेंगे।

Other Useful CSS Tutorials in Hindi

 अन्य उपयोगी tutorials

हम बहुत जल्द CSS से जुड़े कुछ PDF और E-books भी लाने वाले हैं जिनके download links भी आपको यहीं मिल जायेंगे इसलिए आप इस पेज को Ctrl+D दबा कर बुकमार्क कर लेवें और नवीनतम updates के लिए bell icon को जरुर दबाएँ।किसी भी प्रकार की सहायता या सुझाव के लिए हमें नीचे कमेंट बॉक्स पर जरुर लिखें।

FAQ –

Q. CSS सीखने के क्या फायदे हैं?

यदि आप वेब डिजाईन के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं तो आपको CSS सीखना जरुरी है। आप CSS सीखकर खुद की वेबसाइट की डिजाईन को मॉडिफाई कर सकते हैं। आप नौकरी पा सकते हैं या फ्रीलांसिंग कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

Q. क्या CSS सीखने के लिए HTML सीखना जरुरी है?

जी हाँ! CSS सीखने के लिए आपको कम से कम Basic HTML आना चाहिए।

अंत में आप सभी से एक निवेदन है, यदि आपको ये tutorials अच्छे लगे तो कृपा करके इन्हें अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें। धन्यवाद्!

19 Comments

  1. आपने CSS की जो advance जानकारी प्रदान की है वो मेरे लिए बहुत ही उपयोगी साबित हुई।

    • हमारी जानकारियां आपको पसंद आई…जानकर ख़ुशी हुई.. धन्यवाद!

  2. अगर ब्लागर में थीम इसे में नव बार की सीएसएस पेस्ट कर सकते है।

  3. Sir Css क्या है | इसके क्या फायदे है | ये लिंक आज वर्क नहीं कर रहा है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *