SEO क्या है? ब्लॉग या वेबसाइट के लिए यह जरूरी क्यों है?

webinHindi.com

अगर आपके पास ब्लॉग या वेबसाइट है तो आपको SEO के बारे में जानना बहुत जरूरी है 

ब्लॉग / वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने का सबसे अच्छा सोर्स है सर्च इंजन 

क्योंकि 90% लोग इंटरनेट पर किसी भी चीज को ढूँढने के लिए सर्च इंजन का ही उपयोग करते हैं। 

अगर आपका कंटेंट गूगल पर दिखाई देने लगता है तो ज्यादा से ज्यादा लोग आपके ब्लॉग पर आयेंगे 

लेकिन सवाल आता है की आखिर ऐसा होगा कैसे?  गूगल पर टॉप में रैंक कैसे करें?

तो इसका जवाब है SEO यानि Search Engine Optimization

SEO एक ऐसी technique है जिससे हम अपने वेबसाइट या ब्लॉग के कंटेंट को optimize करके सर्च इंजन पर किसी keyword के लिए टॉप पोजीशन पर रैंक करा सकते हैं। 

SEO क्यों जरुरी है? इन्टरनेट पर हर रोज लाखों की संख्या में ब्लॉग पोस्ट पब्लिश किये जाते हैं, लेकिन उनमे से केवल कुछ ही पोस्ट सर्च इंजन पर top में rank कर पाते हैं।

गूगल की हमेशा यही कोशिश होती है की वह हमेशा quality content को पहले पेज पर दिखाए, इसके लिए कई सारे ranking factors यानि नियम तय किये गये हैं। 

Search Engine Optimization के जरिये हम इन्हीं नियमो का पालन कर पाते हैं। 

SEO मुख्य रूप से 3 प्रकार होते हैं:  1. On-Page 2. Off-Page 3. Technical वेबसाइट रैंकिंग के लिए ये तीनो बहुत ही important हैं।

पढ़िए: SEO क्या है? और कैसे काम करता है? और ब्लॉग को  SEO optimized कैसे बनायें?