SEO क्या है? कैसे काम करता है? इसके प्रकार (What is SEO in Hindi?)

अगर आप “SEO क्या है? इस बारे में विस्तार से जानकारी चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपको जरुर पढना चाहिए।

हर एक ब्लॉगर की यही चाहत होती है की वह जो भी ब्लॉग पोस्ट लिखे उसे ज्यादा से ज्यादा लोग पढ़ें, उस पर ढेर सारी ट्रैफिक आये, ताकि इनकम भी बढ़ जाए।

लेकिन सवाल आता है की ज्यादा ट्रैफिक आएगा कहाँ से?

तो जवाब है, सर्च इंजन

क्योंकि 90% लोग इंटरनेट पर किसी भी चीज को ढूँढने के लिए सर्च इंजन का ही उपयोग करते हैं। और इनमे भी सबसे ज्यादा उपयोग होने वाला सर्च इंजन है गूगल।

अब जरा सोचिये आपने अपने ब्लॉग या वेबसाइट में कोई content publish किया है, और यदि कोई व्यक्ति उसी कंटेंट से जुडी जानकारी गूगल पर सर्च करता है और रिजल्ट वाले पेज में सबसे टॉप पर आपके वेबसाइट की लिंक आ जाती है, तो क्या होगा?

बिलकुल लोग उस पर क्लिक करेंगे… और आपके ब्लॉग की ट्रैफिक बढ़ जायेगी।

लेकिन अभी भी सवाल आता है की आखिर ऐसा होगा कैसे?

इस काम को करने के लिए दो तरीके हैं:

  1. Search Engine Marketing (SEM)
  2. Search Engine Optimization (SEO)

जहाँ SEM का मतलब है paid marketing, हम गूगल को पैसे देकर advertisement कर सकते हैं। लेकिन SEO एक ऐसा तरीका है जिसमे हम गूगल को बिना पैसे दिए organic तरीके से ट्रैफिक पा सकते हैं।

आज इस आर्टिकल में हम सिर्फ SEO के बारे में बात करेंगे और विस्तार से जानेंगे की आखिर SEO क्या होता है?

Search Engine Optimization के बारे में जानने से पहले आपको सर्च इंजन कैसे काम करता है इस बारे में जानकारी होनी चाहिए जिसके लिए detailed article: सर्च इंजन क्या है? कितने प्रकार के होते हैं? यह कैसे काम करता है? जरुर पढ़ें।

SEO kya hai

SEO क्या है? What is Search Engine Optimization in Hindi?

SEO का full form “Search Engine Optimization” है। यह एक ऐसी technique है जिससे हम अपने वेबसाइट या ब्लॉग के कंटेंट को optimize करके सर्च इंजन पर किसी keyword के लिए टॉप पोजीशन पर रैंक करा सकते हैं।

SEO एक ऐसा प्रोसेस है जिससे हम अपने वेबसाइट / ब्लॉग के कंटेंट को optimize करके सर्च इंजन के रिजल्ट पेज में टॉप पर ला सकते हैं ताकि हमें ज्यादा से ज्यादा visitors मिल सके।

एक ब्लॉग या वेबसाइट को गूगल के SERP (Search Engine Result Page) में पहले पेज में लाने के लिए कई सारी चीजों का ध्यान रखना पड़ता है और काफी मेहनत भी करनी पड़ती है।

एक नये ब्लॉगर के लिए इस process में समय भी लगता है इसलिए धैर्य भी रखना पड़ता है।

पढ़ें: SEO कैसे करें? 13 Tips – 100% Traffic

Google में First Page पर रैंक करना क्यों जरुरी है?

हर ब्लॉगर की कोशिश रहती है की उसका blog post को गूगल के पहले पेज पर दिखाई दे। ऐसा इसलिए क्योंकि ज्यादातर लोग पहले पेज पर आने वाली वेबसाइट पर ही visit करना पसंद करते हैं।

एक रिसर्च के अनुसार लगभग 94% clicks गूगल के first page पर ही आते हैं।

ऐसे में हर बिज़नेस की भी यही कोशिश होती है की वह SERP में पहले पेज पर आये ताकि वह अपने competitor से आगे निकल सके। इसलिए SEO क्या है इस बारे में जानकारी होना जरुरी है।

SEO क्यों जरुरी है?

अगर आप blogging करते हैं तो आपको यह जरुर पता होगा की इन्टरनेट पर हर रोज लाखों की संख्या में ब्लॉग पोस्ट पब्लिश किये जाते हैं, लेकिन उनमे से केवल कुछ ही पोस्ट सर्च इंजन पर top में rank कर पाते हैं।

ऐसा इसलिए क्योंकि गूगल जैसे सर्च इंजन का algorithm रैंकिंग से पहले कई सारी चीजों की जांच करता है और उसके बाद ही निर्णय लेता है की कौन सा पोस्ट किस कीवर्ड पर रैंक करेगा और कौन से position में दिखाई देगा।

गूगल की हमेशा यही कोशिश होती है की वह हमेशा quality content को पहले पेज पर दिखाए, इसके लिए कई सारे ranking factors यानि नियम तय किये गये हैं।

Search Engine Optimization के जरिये हम इन्हीं नियमो का पालन कर पाते हैं।

मान कर चलिए आप एक पोस्ट लिख रहे हैं जिसका title है “What is search engine optimization?” अब आप इसे गूगल पर सर्च करके देखें…

SERP-SEO in Hindi

आप देख सकते हैं की उस Keyword से जुडी जानकारी 24,70,00,000 pages पर पहले से मौजूद है। अब इन सभी को पीछे छोड़ कर अगर आप टॉप में आना चाहते हैं तो यह काम बिना SEO के सम्भव नही है।

हाँ, आप ऐसे keyword पर भी आर्टिकल लिख सकते हैं जिसपर कोई competition नही है, लेकिन यदि आपका article SEO optimized नही है तो कल को कोई दूसरा व्यक्ति उसी टॉपिक पर पोस्ट लिखकर आपसे आगे निकल जाएगा। यही वजह से SEO क्या है यह जानना और SEO techniques का उपयोग करना बहुत ही जरुरी है।

SEO कैसे काम करता है?

SEO क्या है इस की basic जानकारी आपको पता चल चुकी है, अब हो सकता है आपके मन में यह सवाल आ रहा हो की आखिर SEO कैसे काम करता है? तो इसे समझने के लिए हमें सर्च इंजन को समझना पड़ेगा की आखिर वह किस प्रकार के content को SERP में top position पर दिखाता है?

दरअसल गूगल और अन्य search engines की यही कोशिश होती है की वह अपने users को सबसे सही और सटीक जानकारी प्रदान करे।

इसके लिए वह उस जानकारी से सम्बन्धित websites को खोजता है और अपने algorithm के मध्यम से quality और credibility (विश्वसनीयता) के आधार पर रैंकिंग प्रदान करता है।

SEO techniques के जरिये हमारी यही कोशिश होती है की हम अपनी वेबसाइट की quality और credibility को improve कर सकें।

SEO कितने प्रकार के होते हैं? (Types of SEO in Hindi)

types of seo in hindi

Search Engine Optimization मुख्य रूप से 3 प्रकार होते हैं:

  1. On-Page SEO
  2. Off-Page SEO
  3. Technical SEO

वेबसाइट रैंकिंग के लिए ये तीनो बहुत ही important हैं। आइये इनके बारे में थोडा विस्तार से समझते हैं:

On-Page SEO क्या है?

On-Page SEO में हम अपने वेबसाइट या ब्लॉग के कंटेंट को optimize करते हैं।

यह एक कॉमन तरीका है जिससे हम अपने ब्लॉग पोस्ट को ऑप्टिमाइज़ करते हैं।

इसके लिए हमें मुख्य रूप से 3 काम करने होते हैं:

  • Keyword Research करना
  • Content Create करना
  • Keyword Optimization करना
Keyword Research करना

जब भी हम अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिखते हैं तो उससे पहले हम ऐसे keywords को ढूंढते हैं जिसे गूगल पर ज्यादा सर्च किया जाता है और उसपर रैंक किया जा सके।

ऐसा करना जरुरी है क्योंकि यदि हम बिना कीवर्ड रिसर्च के आर्टिकल लिखते हैं तो उसके रैंक होने के उम्मीद बहुत कम होती है।

Keyword research के लिए कई सारे tools हैं जिनका उपयोग किया जाता है जैसे:

  • Google Keyword Planner
  • Ahref
  • SEMrush
  • Ubersuggest आदि

इन tools की मदद से किसी भी keyword की ट्रैफिक और competition देखी जा सकती है। हांलाकि ये 100% accurate तो नही होते लेकिन इससे अंदाजा जरुर लगाया जा सकता है।

Keyword के बारे में और अधिक जानने के लिए यह जरुर पढ़ें: कीवर्ड क्या है? What is Keyword in Hindi? [SEO में इसका उपयोग]

Content Create करना

Target keyword मिलने के बाद अगला स्टेप होता है कंटेंट बनाना यानि पोस्ट लिखना। आपको content create करते समय उसकी quality का ध्यान रखना पड़ता है, उसमे आपको केवल वही चीजें डालनी हैं जिसे आपकी audience पढना चाहती है।

Keyword Optimization करना

इस स्टेप में हमें अपने target keywords को सही जगह पर डालना होता है ताकि हमारा कंटेट उन keywords के लिए optimized हो जाए। इसमें हमें title, heading, tags, URL structure आदि में सही तरीके से कीवर्ड डालकर optimization करना होता है।

इस बारे में अधिक जानकारी के लिए पढ़िए: On-Page SEO क्या है? कैसे करें? [15 तरीके]

Off-Page SEO क्या है?

जैसा की नाम से पता चल रहा है, इसमें हम कुछ ऐसे SEO techniques का उपयोग करते हैं जो की हमारे वेबसाइट की रैंकिंग को boost करने के लिए बाहर से सपोर्ट करता है।

यानी off-page SEO में हमे अपने वेबसाइट के अंदर कोई बदलाव नही करने होते।

यहाँ पर हम कुछ ऐसे काम करते हैं जिससे हमारे website की authority और reputation increase होती है। इसके लिए कुछ इस तरह के काम करने होते हैं:

  • Backlink बनाना: यानी किसी दूसरे वेबसाइट से link प्राप्त करना
  • Social Media Sharing: सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट की लिंक शेयर करना आदि।

Backlink बनाने के लिए कई सारे तरीके हैं जैसे: guest posting, social bookmarking आदि। बैकलिंक बनाते समय हमें इस बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए की जिस साईट पर हम लिंक बना रहे हैं उसकी क्वालिटी भी अच्छी होनी चाहिए नही तो इसका negative प्रभाव भी पड़ सकता है।

विस्तार से पढ़िए: Off Page SEO क्या है? Off-page SEO कैसे करते हैं?

Technical SEO क्या है?

आपकी वेबसाइट दिखने में अच्छी है, आपने कंटेंट भी अच्छे डाले हैं लेकिन इसके बावजूद आपको अपनी साईट को optimize करने की जरुरत पड़ सकती है।

Technical SEO में हम site के backend पर काम करते हैं और user experience (UX) को improve करने की कोशिश करते हैं। इसके लिए हमें निचे दिए कुछ चीजों पर ध्यान देना पड़ता है:

  • Page speed: आपके ब्लॉग/वेबसाइट की loading speed अच्छी होनी चाहिए नही तो यूजर आपकी साईट बंद करके कहीं और चला जाएगा और इससे गूगल को negative signal मिलेगा जिससे ranking down हो सकती है। आप Google PageSpeed Insights से site की स्पीड चेक कर सकते हैं।
  • Mobile Friendly Site: आपकी साईट मोबाइल पर अच्छे से दिखाई देना चाहिए इसके लिए आपको responsive website theme का उपयोग करना चाहिए।
  • HTTPs का उपयोग करें: यह एक प्रकार का secured protocol है, by default site HTTP पर चलती है जो की सुरक्षित नही होती है। इसके लिए आपको SSL install करना पड़ता है। आप हमारे अन्य आर्टिकल “HTTPs क्या है” में इस बारे में विस्तार से पढ़ सकते हैं।
  • Robot.txt File: यह एक प्रकार की फाइल है जिसमे कुछ codes होते हैं जो की सर्च इंजन को बताते हैं की कौन से पेज को crawl करना है और किसे नही करना है। इसपर भी सावधानीपूर्वक ध्यान देना पड़ता है।

तो ये कुछ points थे जिन्हें technical seo में ध्यान देना आवश्यक है।

पढ़िए:

क्या बिना SEO के गूगल पर रैंक कर सकते हैं?

अगर आप किसी ऐसे टॉपिक पर आर्टिकल लिख रहे हैं जो की बिलकुल नया है और इन्टरनेट पर उसके बारे में कंटेंट की कमी है तो आपका ब्लॉग पोस्ट बिना SEO के भी सर्च इंजन में रैंक कर सकता है।

SEO कितने प्रकार के होते हैं?

SEO मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते हैं: On-page SEO, Off-page SEO और Technical SEO.

Conclusion – SEO क्या है? (What is SEO in Hindi?)

SEO क्या होता है यह तो आपको समझ आ ही गया होगा। अगर आपके पास वेबसाइट है या आप एक ब्लॉगर हैं तो आपको अपनी साईट पर सर्च इंजन से फ्री में ट्रैफिक पाना है तो SEO जरुर सीखना पड़ेगा। आजकल बड़ी-बड़ी कंपनियां अपनी वेबसाइट की search ranking को boost करने के लिए SEO experts और डिजिटल मार्केटिंग पर अच्छा खासा पैसा खर्च करती हैं। अगर आप डिजिटल मार्केटिंग में करियर चाहते हैं तो आपको ये सभी techniques को बारीकी से सीखनी पड़ेगी।

आगे पढ़िए:

आज “SEO क्या है? (What is SEO in Hindi?)” इस बारे में हमने इस आर्टिकल में काफी चीजें बतायीं हैं जिससे SEO क्या होता है यह समझा जा सकता है, आगे भी हम इस विषय पर चर्चा करते रहेंगे। हमें उम्मीद है आपको यह जानकारियां पसंद आ रही होंगी। इस बारे में अपनी राय निचे कमेंट बॉक्स में जरुर रखें।

Vivek Vaishnav
Vivek Vaishnav

नमस्कार, मैं विवेक, WebInHindi का founder हूँ। इस ब्लॉग से आप वेब डिजाईन, वेब डेवलपमेंट, Blogging से जुड़े जानकारियां और tutorials प्राप्त कर सकते हैं। अगर आपको हमारा यह ब्लॉग पसंद आये तो आप हमें social media पर follow कर हमारा सहयोग कर सकते हैं|

54 Comments

  1. aapne bahut achche se samjhaya mujhe bahut acha laga aur bahut kuch shikhne ko mila. apka bhut bahut dhnywad.

  2. सर आपने जो SEO के बारे में जानकारी दी है वह काफी अच्छी है। हमें आपके द्वारा लिखा गया यह आर्टिक्ल काफी ज्यादा पसंद आया है। मुझे इस आर्टिक्ल को पढ़कर एसईओ के बारे में विस्तार से जानकारी मिल गयी है।

  3. Thx for sharing informative article with us in Hindi. This article is very helpful for me so thanks a lot Vivek Vaishnav Sir.

  4. Thanks Brother app ne bhut achaa likha hai seo kay bare me because mne apki post se read kar kay hi apni ek choti si webiste ka seo kiya hai Thanks

  5. आपने जो इस आर्टिकल के माध्यम से समझाया है वह काबिल ए तारीफ है! आपका बहुत बहुत आभार

  6. Hello sir, I am Ajay Gujarati and I am big fan of your blogging skills, but to be honest the information which I was searching on Google, I got on your website, the most important thing about this article is “truthfulness of content”. And that’s why I reads your article daily and finally today I became your regular visitor. You always help us by writing informative articles and it is our responsibility to share your articles as more as possible. Thanks for helping us. I am really-really impressed by you sir. Take Care.

  7. Blogging me SEO ki importance har naye blogers ko janani jaruri h . Sir hamare jaise new blogers ko apki posts se blogging ki nayee aur jaruri jankariyan milti h . Thank you

  8. hi merna name Mrs Ashu hai or maine is website se SEO ke bare mein bhut kuch sikha hai. deeply btaya gya hai thank you apka is post ko likhne ke liye. mne bhi apni website pe implement kiye hain seo ke tips.thank you so much

  9. बहुत ही अच्छी जानकारी आपने दिया है।
    अनेकों बधाईयां।

  10. सर आपके द्वारा दी गई जानकारी बहुत ही महत्त्व पूर्ण थी।

  11. सर आपके द्वारा दी गई जानकारी बहुत ही महत्त्व पूर्ण थी।बहुत ही अच्छी जानकारी आपने दिया है।
    अनेकों बधाईयां। APAKO SAR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *