ब्लॉग क्या है? लोग blogging क्यों करते हैं? [Blog Meaning in Hindi]
ब्लॉग क्या है? (What is blog in Hindi?) Blog meaning in Hindi? इसके क्या फायदे हैं ? किस टॉपिक पर ब्लॉग लिखा जाता है?
इन सवालों के जवाब जानने से पहले चलिए इससे जुड़े कुछ दिलचस्प आंकड़ों के बारे में बात करते हैं:
Statista के अनुसार अक्टूबर 2011 तक दुनियाभर में लगभग 17 करोड़ 30 लाख blogs बनाये जा चुके थे।
अब एक अनुमान के मुताबिक पूरे इन्टरनेट पर मौजूद blogs की संख्या 44 करोड़ से भी ज्यादा हो चुकी है।
इन ब्लोग्स पर हर महीने लगभग 70 करोड़ से भी ज्यादा पोस्ट लिखे जाते हैं।
हर महीने हम और आप जैसे लगभग 40 करोड़ से भी ज्यादा लोग इन ब्लोग्स को पढ़ते हैं, भले ही हमे इस बात की जानकारी न हो।
इन आंकड़ों से यह तो साबित होता है की आज इन्टरनेट की दुनिया में ब्लॉगिंग कितना महत्वपूर्ण है। अगर आप ब्लॉग क्या है? और blogging के बारे में और आधिक जानकारी चाहते हैं तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें।
Contents
ब्लॉग क्या है? (What is blog in Hindi?)
ब्लॉग का मतलब एक प्रकार की वेबसाइट से है जिसे लोग एक डिजिटल डायरी की तरह उपयोग करते हैं और इसपर वे अपना अनुभव, अपने विचार और जानकारियाँ टेक्स्ट, इमेज, विडियो आदि के माध्यम से लोगों के साथ साझा करते हैं। ब्लॉग को शुरुआत में वेबलॉग कहा जाता था।
ब्लॉग पोस्ट क्या है? ब्लॉग के कंटेंट को ब्लॉग पोस्ट कहा जाता है। और एक ब्लॉग में कई सारे ब्लॉग पोस्ट हो सकते हैं। ब्लॉग पोस्ट को अपडेट करने की तिथि के अनुसार एक क्रम में दिखाया जाता है, इसमें नये पोस्ट पहले और पुराने पोस्ट बाद में दिखाए जाते हैं।
ब्लॉग को प्राइवेट भी रखा जा सकता है ताकि दूसरे लोग उसे देख न सकें। लेकिन इन्टरनेट पर मौजूद ज्यादातर ब्लोग्स सार्वजानिक होते हैं जिन्हें कोई भी पढ़ सकता है।
एक ब्लॉग को कोई एक व्यक्ति या एक टीम द्वारा चलाया जाता है। अब तो बड़े-बड़े कॉर्पोरेट ब्लोगिंग की दुनिया में कदम रख चुके हैं और वे अपने ब्लॉग पर ढेर सारे कंटेंट शेयर करते हैं और इस काम के लिए वे कई लोगों की एक पूरी टीम रखते हैं।
ब्लॉग पोस्ट को सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, ट्विटर, WhatsApp आदि पर शेयर किया जा सकता है।
ज्यादातर ब्लॉग में हर आर्टिकल (पोस्ट) के नीचे एक कमेंट सेक्शन होता है जिसमे कोई भी व्यक्ति उस कंटेंट के बारे में अपनी राय रख सकता है।
अब तो ब्लॉग्गिंग को एक बिज़नेस की तरह देखा जाता है और लोग इसमें करियर भी बनाने लगे हैं।
ब्लॉग्गिंग का इतिहास (History of Blogging in Hindi)
सन 1994: Justin Hall नाम के एक अमेरिकन छात्र ने दुनिया का पहला ब्लॉग links.net बनाया जिसपर वे अपनी निजी जिंदगी से जुडी बातें लिखा करते थे इसे वे एक डायरी के रूप में उपयोग करते थे।
सन 1997: पहली बार “weblog ” शब्द का उपयोग Jorn Barger ने किया जो की Robot Wisdom नाम के ब्लॉग के एडिटर थे।
सन 1998: एक कंप्यूटर प्रोग्रामर और वेबसाईट डेवलपर Bruce Ableson ने Open Diary बनाया। जिसपर यूजर डायरी लिख सकता था जिसपर प्राइवेसी सेटिंग के साथ पहला कमेंट सिस्टम भी जोड़ा गया था।
सन 1999: Peter Merholz ने weblog शब्द को और छोटा करके blog कर दिया और यहीं से ब्लॉग शब्द की शुरुआत हुई। इसी साल Pyra Labsने पहला ब्लॉग प्लेटफार्म Blogger बनाया जिस लोग बिना कोडिंग किये ब्लॉग लिख सकते थे।
सन 2003: गूगल ने Blogger और Adsense को खरीद लिया। ठीक इसी साल Matt Mullenweg ने WordPress को लांच किया।
सन 2007: Tumblr लांच हुआ जिसने Micro Blogging के concept को जन्म दिया। अब लोग सिर्फ टेक्स्ट नही बल्कि इमेज, विडियो, GIFs आदि भी शेयर कर सकते थे। यहाँ तक की लोग SMS और ईमेल से भी पोस्ट पब्लिश कर सकते थे। यह दुनिया की सबसे तेज़ गति से बढने वाली सोशल प्लेटफार्म थी जिसे बाद में Yahoo ने 2013 में 1.1 बिलियन डॉलर में खरीद लिया।
सन 2007 से अब तक: अब ब्लोगिंग का दायरा बढ़ गया है यह एक डायरी से निकल कर लगभग हर बिज़नेस फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप और इन्स्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म हैं जिन्हें ब्लॉग से जोड़कर अधिक से अधिक लोगों तक पहुचाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: वर्डप्रेस क्या है? इससे क्या-क्या बनाया जा सकता है? What is WordPress in Hindi?
लोग blogging क्यों करते हैं? ब्लॉग बनाने के क्या फायदे हैं?
ब्लॉग बनाने के कई सारे फायदे होते हैं और अलग-अलग लोग अपने अलग-अलग फायदों के लिए ब्लॉग्गिंग करते हैं। कई लोगों का उद्देश्य इससे पैसे कमाना होता है तो कई लोग दूसरों की मदद करने के लिए ब्लॉग की शुरुआत करते हैं।
ब्लॉग के फायदे अनेक हैं और लोगों के ब्लॉग बनाने के पीछे कई सारे उद्देश्य हो सकते हैं जैसे:
- अपने विचारों को व्यक्त करने के लिए
- अपनी जानकारियों को साझा करने के लिए
- ऑनलाइन पोर्टफोलियो बना कर नया नौकरी पाने के लिए
- ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए
- नाम कमाने के लिए
- बिज़नस को आगे बढ़ाने के लिए
- अपने क्षेत्र में महारत हासिल करने के लिए
- यह आपको एक बेहतर लेखक बनाता है
- नेटवर्क बनाने के लिए
- दूसरों की मदद करने के लिए
- दूसरों से सीखने के लिए
इसके सभी के अलावा ब्लॉग्गिंग के और क्या फायदे हो सकते हैं यदि आपको पता हो तो नीचे कमेन्ट करके जरुर बताएं।
Blogger किसे कहते हैं? ये कितने प्रकार के होते हैं?
ब्लॉग बनाने वाले और उसपर लिखने वाले को ब्लॉगर कहा जाता है। एक ब्लॉग को एक या एक से अधिक व्यक्ति भी चला सकते हैं।
ब्लॉगर कई प्रकार के होते हैं जिनको हमने मुख्यतः चार भागों में बाँटा है:
1. शौकिया ब्लॉगर:
ऐसे लोग जो अपने ब्लॉग पर अपनी हॉबी से जुडी जानकारियाँ शेयर करते हैं, शौकिया ब्लॉगर कहलाते हैं। वे उस विषय पर बाते करते हैं जिस पर उनकी दिलचस्पी होती है। एक अच्छा हॉबी ब्लॉगर अपने कंटेंट और उसकी क्वालिटी पर ज्यादा ध्यान देता है न की पैसे पर।
इस प्रकार की ब्लॉग्गिंग की खासियत यह है की लोग अपने ब्लॉग से ज्यादा समय तक जुड़े रहते हैं और ब्लॉग से पैसे नही मिलने पर भी निराश नही होते हैं क्योंकि वे अपने पसंदीदा विषय पर लिख रहे होते हैं।
2. पार्ट टाइम ब्लॉगर:
नौकरी करने वाले लोग, कॉलेज या स्कूल जाने वाले छात्र भी अपने खाली समय में blog writing यानि ब्लॉग्गिंग कर सकते हैं।
इसका फायदा यह है की समय का सदुपयोग हो जाता है और बदले में कुछ पैसे भी मिल जाते हैं। हालांकि शुरुआत में ब्लॉग से पैसे कमाना आसान नही होता इसके लिए आपको काफी समय लगेंगे।
लेकिन यदि आपको तुरंत पैसे चाहिए तो आप अपने खाली समय में किसी दुसरे ब्लॉगर के लिए आर्टिकल लिखकर भी पैसे कमा सकते हैं।
3. फुल टाइम ब्लॉगर:
यकीन मानिए कई लोग ऐसे भी हैं जिनकी आमदनी का मुख्य साधन ब्लॉग होता है। ऐसे लोग अपना पूरा समय ब्लॉग्गिंग में लगाते हैं और अपने ऑडियंस के लिए लगातार क्वालिटी कंटेट बनाते रहते हैं।
उनकी साईट पर धीरे-धीरे ट्रैफिक बढ़ता जाता है और फिर वे विज्ञापनों और अलग-अलग तरीकों से पैसे कमाते हैं।
4. प्रोफेशनल ब्लॉगर:
ये भी फुल टाइम ब्लॉगर होते हैं लेकिन ये किसी कॉर्पोरेट या संस्था के लिए काम करते हैं और इनका मुख्य काम ब्रांड को प्रमोट करना और बिज़नस के लिए नये कस्टमर या क्लाइंट्स लाना होता है।
वे ज्यादातर कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस से जुडी जानकारियां अपने ब्लॉग पर लिखते हैं और उसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचाने की कोशिश करते हैं।
एक ब्लॉगर का क्या काम होता है?
एक ब्लॉगर को अपने ब्लॉग को सफलतापूर्वक चलाने के लिए सिर्फ आर्टिकल लिखना नही होता बल्कि और भी कई सारे काम करने होते हैं जैसे:
- ब्लॉग के लिए योजना बनाना और लक्ष्य निर्धारित करना
- आर्टिकल के लिए रिसर्च करना
- ब्लॉग पोस्ट के लिए सही इमेज का चयन करना जरुरत पड़े तो इमेज को एडिट करना
- जरुरत पड़ने पर अपने ब्लॉग को डिजाईन करना
- साईट की स्पीड और अन्य समस्याओं को ठीक करना
- अपने ब्लॉग के लिए फेसबुक और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर फैन पेज बनाना
- ब्लॉग पोस्ट को अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर करना
- अपने टॉप ब्लॉग पोस्ट्स को optimize करना
- कमेंट्स का जवाब देना और स्पैम कमेंट को हटाना
- दूसरों के ब्लॉग को पढना और वहाँ से सीखना
- गेस्ट पोस्टिंग करना यानि दूसरों के ब्लॉग पर पोस्ट लिखना
- अन्य ब्लोगर्स के साथ सम्बन्ध स्थापित करना और एक दुसरे को सपोर्ट करना
- विज्ञापन, sponsorship और अन्य तरीकों से अपने ब्लॉग को monetize करने के रास्ते ढूंढना
- न्यूज़लेटर सेट करना
- ट्रैफिक और अन्य आंकड़ों का विश्लेषण करना
- अपने ऑडियंस के संपर्क में रहना
- अधिक से अधिक लोगों तक अपने ब्लॉग पहुँचाने के लिए योजनायें बनाना
जिस प्रकार से एक बिज़नस को आगे बढाने के लिए कई सारे काम करने पड़ते हैं ठीक उसी तरह एक ब्लॉग को सफल बनाने के लिए भी काफी मेहनत करनी पड़ती है।
ब्लॉग कितने प्रकार के होते हैं? कौन से विषय पर ब्लॉग लिखा जाता है?
इस दुनिया में लाखों ब्लोग्स हैं और ऐसे कई सारे विषय हैं जिनपर रोजाना कुछ न कुछ लिखा जा रहा है।
लेकिन ब्लॉग शुरू करने के समय कई लोगों में इस बात को लेकर चिंता रहती है वे किस प्रकार का ब्लॉग बनायें और उस पर किस प्रकार के कंटेंट पोस्ट करें।
सबसे पहले हमें एक विषय चुनना होता है जिसे niche भी कहा जाता है और फिर उससे सम्बंधित जानकारियाँ पोस्ट की जातीं हैं।
अगर चाहें तो हम एक से अधिक विषय पर भी लिख सकते हैं।
ब्लॉग कई प्रकार के होते हैं और इसे विषय के आधार पर हम कई सारे भागों में बाँट सकते हैं जैसे:
- फैशन
- फ़ूड
- फिटनेस
- समाचार
- लाइफ स्टाइल
- खेल-कूद
- फिल्म
- गेमिंग
- फाइनेंस
- राजनीती
- बिज़नस
- पर्सनल
- ऑटोमोबाइल
- पालतू जानवर
यदि आप भी ब्लॉग बनाने की सोच रहें हैं तो हमारी यही सलाह होगी की आप अपने मनपसंद टॉपिक पर लिखना शुरू करें। आप चाहें तो एक से अधिक विषय पर लिख सकते हैं।
क्या ब्लॉग से पैसे कमा सकते हैं?
हाँ! आप ब्लॉग्गिंग करके पैसे कमा सकते हैं और कई सारे लोग कमा भी रहे हैं।
लेकिन जिस प्रकार से एक बिज़नस से पैसे कमाने के लिए प्लानिंग और मेहनत की जरुरत होती है ठीक वैसे ही एक ब्लॉग से अच्छी कमाई करने के लिए भी योजना बनाई जाती है और लगातार मेहनत किया जाता है।
ब्लॉग को monetize करने के लिए कई सारे तरीके होते हैं जिनमे से सबसे ज्यादा उपयोग होने वाले तरीके कुछ इस प्रकार हैं:
- विज्ञापन
- एफिलिएट मार्केटिंग
- खुद का सामान या सर्विस बेचना
- डोनेशन से
- खुद के बिज़नस का प्रचार करके
ब्लॉग से पैसे कमाने के और भी कई सारे तरीके हैं जिसकी जानकारी के लिए यह जरुर पढ़ें: ब्लॉग से पैसे कैसे कमाएँ?
इसके अलावा आजकल लोग CPA marketing के जरिये भी online earning कर रहे हैं, इसके लिए blogger को CPA affiliate की site पर register करना होता है जहाँ से मिलने वाले advertisement को अपने साईट पर लगाना होता है और इसके जरिये product सेल होने पर या lead generate करने पर पैसे मिलते हैं। ऐसी ही एक साईट है dr.cash जो की एक CPA network है और beauty और health (nutra vertical) से जुड़े प्रोडक्ट की एफिलिएट मार्केटिंग करती है।
ब्लॉग्गिंग करके पैसे कमाने के लिए ब्लॉग पर अच्छी ट्रैफिक की जरुरत पड़ती है जिसके लिए एक ब्लॉगर को काफी मेहनत करनी पड़ती है। अगर गूगल से ट्रैफिक चाहिए तो आपको SEO की जानकारी भी होना चाहिए।
कौन कर सकता है blogging?
ब्लॉग्गिंग करने के लिए किसी विशेष योग्यता की जरुरत नही पड़ती है। इसे कोई भी किसी भी वर्ग का व्यक्ति समय निकाल कर कर सकता है जैसे:
- स्कूल स्टूडेंट
- कॉलेज स्टूडेंट
- गृहणी (हाउस वाइफ)
- जॉब करने वाला व्यक्ति
हर वह व्यक्ति ब्लोगिंग कर सकता है जिसके पास लिखने के लिए कुछ है। बस उसे इन्टरनेट और ब्लोगिंग के बारे में कुछ जानकारी होनी चाहिए।
ब्लॉग बनाने के लिए क्या चाहिए?
शुरू करने से पहले आपको यह तय करना होगा की आप किस विषय पर आर्टिकल या कंटेंट बना सकते हैं। इसके बाद आपको एक प्लेटफार्म तैयार करना होगा जहाँ पर आप अपने आर्टिकल को पोस्ट कर सकें।इस काम के लिए आपको दो चीजों की जरूरत पड़ेगी:
डोमेन नेम का मतलब एक वेब एड्रेस जिसके जरिये आपके ब्लॉग को देखा जा सके जैसे आप इस ब्लॉग को webinhindi.com पर देख पा रहे हैं ठीक वैसे ही आपको एक एड्रेस खरीदना होगा जिसे ही डोमेन नाम कहा जाता है। इसके लिए आपको 99 रूपये से 1500 रुपये लग सकते हैं। ऐसी कई सारी websites हैं जहाँ से आप डोमेन खरीद सकते हैं जैसे:
यह भी पढ़ें: सस्ता Domain Name कहाँ से खरीदें? Top 5 Cheap Domain Providers
इसके बाद आपको वेब होस्टिंग की जरुरत पड़ेगी जिससे आपको इन्टरनेट पर एक स्पेस मिलेगा जहाँ आप अपने कंटेंट अपलोड कर पाएंगे। होस्टिंग के लिए आपको मासिक या सालाना कुछ पैसे चुकाने पड़ते हैं जो निर्भर करता है की आप कौनसा होस्टिंग प्रोवाइडर उपयोग करते हैं। आपको इन्टरनेट पर कई सारे होस्टिंग प्रोवाइडर मिलेंगे जैसे:
अगर आपका budget कम है और low price में best hosting चाहते हैं तो यह पढ़ें: कम खर्च में Best Web Hosting कहाँ से खरीदें? Top 4 Cheap Hosting Providers
अगर आप होस्टिंग के लिए पैसे खर्च नही करना चाहते तो आप Blogger.com का उपयोग कर सकते हैं जो की गूगल का ही एक Free blogging platform है। हालाँकि इस में कई सारे limitations हैं लेकिन beginners के लिए यह उपयोगी है।
ज्यादा जानकारी के लिए यह पढ़ें:
Conclusion – ब्लॉग क्या है? Blog meaning in Hindi
ब्लॉग को हम एक प्रकार की डिजिटल डायरी कह सकते हैं जो की इन्टरनेट पर एक वेबसाइट के रूप में मौजूद रहती है। इस पर हम अपने विचार या किसी विषय पर जानकारी लिख सकते हैं और लोगों के साथ साझा कर सकते हैं।
लेकिन ब्लॉग का मतलब केवल अपने विचार साझा करना नही है, आप ब्लॉग से पैसे भी कमा सकते हैं और इसे व्यवसाय के रूप में भी चला सकते हैं। आजकल यह बहुत से लोग blogging करने लगे हैं और इसका लाभ ले रहे हैं। आप भी चाहें तो खुद का एक ब्लॉग बना सकते हैं।
उम्मीद है आपको ब्लॉग क्या है? (blog meaning in Hindi) और blogging कैसे करते हैं? के बारे में यह जानकारी पसंद आई होगी। यदि आप what is blog in Hindi के इस आर्टिकल से जुड़े सवाल पूछना चाहते हैं या सुझाव देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर रखें।
Dhanyawaad blog kya hai? ye pata chal gaya ye post mast hai
https://www.hindidroidblog.com/
Nice Jankari sir
mujhe blog ka itihas janna tha, apne bahut hi sahi tarike se btaya hai thanks you!!!
Bahut hi badiya jankari sir aapne blogging ke bare me kafi sare dout mere clear ho chuke hain es post ko read krne ke bad thanks
Aapka sara article achha hota hai
Thank you!
अच्छा ब्लॉग तभी लिखा जाता है जब लिखने का Passhion हो , और तजुर्बा हो , मुझे आपका ब्लॉग बहुत पसंद है , क्यूंकि आप जो भी अपने ब्लॉग में बताते हैं , वह बहुत आसानी के साथ समझ आता है , बहुत से नए ब्लोग्गेर्स को आपकी यह जानकारी से बहुत मदद मिलेगी , इसे लिखने के लिए धन्यवाद
धन्यवाद!
Thank you sir best article or full information ke liye
Awesome information thank you so much sir
Thank you
Nice and very useful article
Thank you
Aapka bahut dhanywaad sir ki aapne ye article likha
ब्लॉग के बारे में बहुत शानदार लिखा है आपने।
Thank you Naveen
Apney blogging key bare mey bhaut hi achey sey explain kiya hai
Thank you
blogging ki bahut hi best jankari di hai sir apne
Thank you
Great info about history of blog
Helpful Articles Thank For Sharing Us Your Knowledge & Experience.
Thank you
Aap ne blogging ke bare kafila ultimate knowledge di hai.
Thnku so much sir
Thank you
kya ek beginner ke liye hostinger hosting sahi hai?
Bilkul beginners ke liye Hostinger sahi hai. jyada jankari ke liye ye padhen: कम खर्च में Best Web Hosting कहाँ से खरीदें?
Hello Vivek Sir,
Blog aur Blogging Ke baare me kaafi acche se samjhaya hai aapne.
Yah Jaankari Newbies ke liye kaafi beneficial rahega.
Thank you
Thank you Haseeb
Hello
Sir Very nice Article.
thank you
सर आपका ये पोस्ट शानदार है पढ़ कर बहुत ही अच्छा लगा।
Thank you.
thanks for your kind information
I want to make a blog, please help me. I am a farmer and I want to build on pets.
सर आप यह आर्टिकल पढ़ सकते हैं: ब्लॉगर में ब्लॉग कैसे बनाये?
aapka blog padh kar kuch sikhne ko mila.
aap aise hi blog likhiye jisse hame kuch achi jankari mil sake. aur dusro ki bhi madad kar sake.
thanks for this blog psot.
waw si nice article aapne bahut asche se eske bare me explain kiya ha
Liked it very much. Thanks.
Acchi jankari dene ka sukriya
Good Work
So hi everyone myself Prashant and I am going to tell you through this post ki aap blogging se ek mahine mein Kitna earn kar sakte ho…
See jaisa ki aap logon Ko bhi pata hai ki online earning ke bahut sare option available Hain, jis per aap kam karke har mahine me ek achcha amount earn kar sakte ho, but if you are new here you are just want to begin this, so this time to keep your thought clear because, ki yahan aapko 15 din yah 1 mahine ke kam per fix salary nahin milegi, you have to continue working over here, and second ki aap blog likhkar ya post likhkar paise nahin earn kr sakte, agar aapko bhi aisa lgta hai to aapko galat lagta hai.
paise earn karne ke liye aapko apne post me Google ad dikhana hoga. Fir us ad ki vajah se aap earn kar sakte ho na ki aap blog likhkar, but see ye dono aapas me linked hai agar aap post likhoge then aapke post pr traffic aayega aur jab aapke post pr traffic aane lagega to aap google ad dikha skte ho, but iska control aapke hathon me nhi hoga Google ki add kab dikhana hai ya kab nhi, it’s totally depends on google, aur yahan ek baat ka aur bhi dhyan rakhna jaruri hai ki Google ad dikhane se earning nhi blki agar koi us link pr touch krta hai ya us site pr jata hai aapke post ke through tb aapko earning hogi…
Aur agar aapki koi site achche se run karne lge to sirf ek site pr hi aap depend mt ho jaye. Because we never know ki logon ka intrest kab kis chiz me kam ho jaye aur kab kis chiz me badh jaye. So iske liye agar aapko ek site run karne lagti hai to dusri site bhi banaye. Aur agar aapka kaam achcha chalne lge, aur aapke paas samay ki kami ho to aap logo ko hire kar skte ho jo aapke liye typing ka kam karenge, isse aap dusro ko job de rhe ho aur uski bhi help hogi..
But ek chiz ka dhyan rakhe ki agar aap new hai is line me aur agar aapko bs ek attraction hai blogging ki ke liye to aap isko apni hobby hi rhne de isse professionally earn karne ke liye sochna band kede. aap iske liye job mat chhod dena atleast tb tk jab tk ki aapki site achche se run na karne lge.
Because I have seen so many people jinke sath aise hi hua hai. Jinhone shauk me liye blogging Start ki aur shauk se use apna professional earning source bnane ka try kiya, but yahan ulta hi ho gya job to gyi hi gyi thode din try krne pr site run nhi hui, aur wo demotivated ho gye aur blogging bhi chhod Di….
See if you want to come in this field to isme koi galat baat nhi hai, but you have to update to yourself, aur aapko bht hi jyada dhairya ke sath kaam Krna hoga..
Mujhe lgta hai ki is post ke madhyam se blog earning se jude sare myths clear ho gye honge…
Is chamakte damkte field ke bare me koi iski kamiya nhi batana chahta. Aur sabhi sirf aapko apni taraf attract karne ki koshish karte hain. But this is the truth jo aapko janna jaruri hai.. agar apko lgta hai that you have some creative mind, or If you don’t have then you can learn from people, aapka welcome hai block ki is duniya me..
So I hope ki ye post aapke liye thodi helpful rhi ho.. I tried to give my best and aap logo ke jaise mai bhi hun yrr.. bs aap logon k beech aap logo se seekh rha hun.. so frnds kaisi lgi aapko meri ye post comment section me jarur batana. And if you have any suggestions to bhi mujhe jaroor batana..
You can contact me through my Email address – [email protected]
प्रशांत जी आपने बिलकुल सही बात कही अगर ब्लॉगिंग को बिज़नेस के रूप में चलाना है तो हमें लगातार सीखते रहना पड़ेगा और बिज़नेस mindset के साथ काम करना होगा. आपके इस valuable comment के लिए धन्यवाद!
Thanks for sharing its very helpful and Keep it Up. I full Support You
motivate me a lot
Excellent post. Now I’m understand what is blogging and how to start.
Thanks for sharing suc an amazing post.
Excellent post. Now I’m understand what is blogging and how to start.
Thanks for sharing suc an amazing post.
Thanks For Sharing Such a Informative Post Sir.. It Clears my All Doubts about Blogging..
Maine Aapki post se bahut ku jankari Lee thanks nice article
Bhut acha post hai sir mujhe bhut kuch sikhne ko mila..
I enjoyed your fresh perspective on topic. It expanded my understanding in a new way.