सस्ता Domain Name कहाँ से खरीदें? Top 5 Cheap Domain Providers

वेबसाइट बनाने जा रहे हैं? Domain name register करना चाहते हैं? आपके मन में सवाल आ रहा होगा की “domain name कहाँ से खरीदें?

इसके अलावा अगर आपने पहले ही डोमेन ख़रीदा हुआ है लेकिन renewal charge अधिक लग रहा है तो भी आप निचे दिए गये डोमेन कंपनी पर अपना domain transfer कर पैसे बचा सकते हैं।

आज हम आपको बताएं top cheap domain name providers के बारे में जहाँ से आप कम खर्च में सस्ते डोमेन खरीद सकते हैं।

इन domain companies में क्या खास बातें हैं और इनमे से सबसे बेहतर कौन है इस बारे में आपको विस्तार से बताएँगे।

domain name कहाँ से खरीदें

Domain Name कहाँ से खरीदें? Top 5 Cheap Domain Name Providers

Domain ProviderPriceCoupon CodeWebsite Link
Namesilo8.95$/YrwebinhindiCheck Offers
Dynadot7.99$/YrCheck Offers
Namecheap8.88$/1st YrCheck Offers
Godaddy11.99$/1st YrCheck Offers

1. Namesilo

हो सकता है आपने Namesilo का नाम पहली बार सुना हो लेकिन यह world के top 15 domain providers में से एक है। अभी तक के डाटा के अनुसार इनके पास 3 millions से भी अधिक domain name active हैं।

मैंने भी Namesilo से domain ख़रीदा हुआ है और यहाँ अभी मेरे 3 डोमेन registered हैं।

Namesilo एक बेहतरीन domain provider है यहाँ से आप बहुत ही सस्ते में डोमेन खरीद सकते हैं।

Cheap domain खरीदना है तो यह एक बेहतरीन वेबसाइट है जो की आपको Free में WHOIS privacy देता है।

Namesilo Advantages

  • इसका pricing model बहुत ही simple है।
  • कोई भी Hidden charges नही होते, जो price दिखाया जाता है उतना ही लिया जाता है।
  • अन्य domain registrars की तरह ICANN fee के नाम पर extra charge नही लिए जाते।
  • Godaddy की तरह renewal के समय charge नही बढ़ाये जाते।
  • हर डोमेन के साथ WHOIS Privacy बिलकुल Free है।
  • DNS management और Parking का उपयोग करना चाहें तो यह भी Free है।
  • Namesilo से डोमेन नेम खरीदना बहुत ही आसान है, किसी भी प्रकार का कोई confusion create नही किया जाता।
  • अन्य साईट की तरह डोमेन खरीदते समय ढेर सारे service offer करके आपको परेशान नही करती है।

आप यहाँ से .com domain सिर्फ 9.95$ में खरीद सकते हैं। renewal rate भी यही है।

यदि आप निचे दिए लिंक से डोमेन खरीदते हैं या coupon code “webinhindi” का उपयोग करते हैं तो आपको extra 1$ discount मिलेगा।

यानी यहाँ से आप सिर्फ 8.95$ में डोमेन ले सकते हैं और साथ ही WHOIS Privacy Free में मिलेगा।

2. Dynadot (सबसे सस्ता)

Dynadot कंपनी की शुरुआत 2002 में हुई थी इसका headquarter कैलिफ़ोर्निया में है। यह काफी अच्छा ग्रोथ कर रही है और अब तक 108 देशों में इसने ग्राहक बना लिए हैं।

कस्टमर को reasonable price में domain name उपलब्ध कराना और अच्छी customer service provide करना इस कंपनी का लक्ष्य है।

सस्ता डोमेन खरीदने का यह भी एक बेहतरीन विकल्प है।

dynadot domain price

Dynadot Advantages

  • इसकी सबसे खास बात यह है की इसकी pricing बहुत ही transparent है
  • इसका interface बहुत ही आसान और simple है
  • Domain Privacy Free है
  • कई सारे service recommend करके confusion create नही करता

3. Cloudflare

Cloudflare के बारे में तो आप जानते ही होंगे यह वेबसाइट के लिए SSL और content delivery network service (CDNs) provide करने वाली प्रसिद्ध कंपनी है।

अगर आप पहले ही Cloudflare का उपयोग कर रहे हैं तो आप अपने domain को इस domain registrar पर transfer कर सकते हैं।

Cloudflare Domain Registrar Advantages:

  • यह wholesale price पर domain provide करने का दावा करती है
  • Renewal पर extra charge नही लिए जाते
  • कोई भी hidden charges नही देना पड़ता
  • यह add-ons के लिए परेशान नही करती

फ़िलहाल आप यहाँ से नया डोमेन नही खरीद सकते आप केवल domain transfer कर सकते हैं।

4. Namecheap

Domain name registration के मामले में Namecheap बहुत ही famous website है। इस कंपनी की शुरुआत 2000 में हुई थी इसका headquarter कैलिफ़ोर्निया में है।

यह ICANN-accredited कंपनी है जो डोमेन रजिस्ट्रेशन के लिए विश्वसनीय है। यहाँ से आप सस्ते में डोमेन खरीद सकते हैं।

यहाँ 1 साल के लिए .com domain की price $8.88 है और अगले renewal पर $12.98 देने होंगे।

namecheap-domain-price

Namecheap Advantages:

Namecheap से डोमेन खरीदने के कुछ फायदे भी हैं जैसे:

  • Namecheap आपको कम कीमत में high quality domain और hosting provide करता है।
  • यह unwanted upselling और aggressive advertisement करके परेशां नही करता है।
  • आपको WHOIS Guard privacy बिलकुल free मिलता है lifetime के लिए।
  • 2 महीने के लिए free email service provide करता है।
  • सुरक्षा के लिए Free DNSSEC Security दिया जाता है।

यह hosting service भी provide करता है लेकिन हमने कभी इसका उपयोग नही किया है इसलिए हम इसकी होस्टिंग recommend नही करते हैं।

5. Godaddy

Godaddy के बारे में तो आप जानते ही होंगे आजकल इसके द्वारा टीवी चैनल्स पर काफी विज्ञापन किया जा रहा है। यह बहुत ही popular domain registrar company है।

वैसे तो यह डोमेन के लिए काफी अच्छी कंपनी है लेकिन कुछ कारण हैं जिनकी वजह से user confuse और परेशान हो सकते हैं जैसे:

  • यहाँ से आप सस्ते में डोमेन तो खरीद सकते हैं लेकिन समस्या यह है की renewal के समय बहुत अधिक charge देने पड़ते हैं।
  • जो price आपको दिखाया जाता है उससे अधिक ही आपको payment करने पड़ते हैं क्योंकी tax और अन्य fees जोड़ दिए जाते हैं।
  • Domain privacy और email के लिए अलग से charge देने पड़ते हैं।
  • डोमेन खरीदते समय यह कई सारी service को recommend करती है जिससे नये user confuse हो सकते हैं और extra service के नाम पर और भी पैसे खर्च हो सकते हैं।

आपको यहाँ से .com domain लगभग 600 रूपये में मिल जायेगा वहीँ renewal के लिए लगभग 1000 से भी अधिक खर्च करने पड़ सकते हैं।

पढ़ें: GoDaddy से डोमेन कैसे खरीदें? [आसान तरीका]

हमारी राय – Domain Name Kaha se Kharide?

उपर हमने आपको top cheap domain name providers के बारे में बताया जहाँ से आप सस्ते में डोमेन खरीद सकते हैं।

अगर आप अभी भी confuse हैं की डोमेन नाम कहाँ से खरीदें तो चलिए इस बारे में थोड़ी और चर्चा कर लेते हैं।

अगर हमसे पूछा जाए की इन 5 domain registrar में से price और quality के हिसाब से कौनसा सही है तो हम Namesilo को recommend करते हैं।

जब आप डोमेन खरीदते हैं तो आपको domain privacy जरुर लेना चाहिए इससे WHOIS आपके contact details को private रखता है।

Namesilo में आपको Domain privacy free मिल रहा है इसके अलावा अगर आप coupon code “webinhindi” का use करते हैं तो Extra 1$ discount भी मिल जाएगा।

आप Dynadot और Namecheap का भी उपयोग कर सकते हैं ये दोनों भी बेहतरीन कंपनियां हैं।

अगर Domain transfer करना चाहते हैं तो कहाँ जाएँ?

अगर आपका domain registrar renewal के लिए अधिक चार्ज ले रहा है तो आप इन सबके अलावा Cloudflare का भी उपयोग कर सकते हैं। आप अपना domain transfer करके अपना पैसा बचा सकते हैं।

हमें उम्मीद है आपको इस guide को पढ़कर सस्ता डोमेन कहाँ से खरीदें यह समझ आ गया होगा और आपकी cheap domain name provider की तलाश यहीं खत्म हो गयी होगी।

Vivek Vaishnav
Vivek Vaishnav

नमस्कार, मैं विवेक, WebInHindi का founder हूँ। इस ब्लॉग से आप वेब डिजाईन, वेब डेवलपमेंट, Blogging से जुड़े जानकारियां और tutorials प्राप्त कर सकते हैं। अगर आपको हमारा यह ब्लॉग पसंद आये तो आप हमें social media पर follow कर हमारा सहयोग कर सकते हैं|

2 Comments

  1. आज आस परिवार फाउंडेशन वेबसाइट वार्षिक अनुरक्षण डिझाईन डेवलप कार्य हेतु .कंपनी चाहीये

    • हमसे सम्पर्क कीजिये अपने requirements हमें contact us page पर लिख कर भेज दीजिये हम आप से जल्द ही सम्पर्क करेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *