कम खर्च में Best Web Hosting कहाँ से खरीदें? Top 5 Cheap Web Hosting India

आजकल हर एक व्यक्ति अपने वेबसाइट या ब्लॉग के लिए best web hosting service की तलाश में रहता है। वैसे तो इन्टरनेट पर बहुत सारी अच्छी वेब होस्टिंग कंपनियां हैं लेकिन जब बात आती है उनके hosting price की तो वो बहुत ही महंगे होते हैं।

हमने ऐसे बहुत सारे लोगों को देखा है जो की पैसे की कमी की वजह से फ्री होस्टिंग का उपयोग कर रहे होते हैं। आज इस आर्टिकल से ऐसे लोगों को काफी मदद मिलने वाली है क्योंकि हम आपको Low budget में Best Web Hosting कहाँ से खरीदें इस बारे में बताने वाले हैं।

वेब होस्टिंग कहाँ से खरीदें? [Best Hosting Deals]

HostingDetailsDeal Link
Hostinger86% Off + एक डोमेन फ्री ऑफर लिंक
HostitBro50% OFF (69/- में 3 डोमेन होस्ट कर सकते हैं )ऑफर लिंक
DomainRacer60% OFFऑफर लिंक
BlueHost70% OFF + एक डोमेन फ्री ऑफर लिंक

Low Budget में Best Web Hosting कहाँ से खरीदें?

Web Hosting कहाँ से खरीदें

अगर हमारा budget कम है तो ऐसे में बढ़िया होस्टिंग कंपनी खोज पाना बहुत ही मुश्किल होता है। Cheap hosting companies के साथ समस्या यह है की वहां limitations बहुत सारे होते हैं और कई बार हमें ऐसी कंपनियों पर भरोसा भी नही होता।

लेकिन आज हम आपको 5 Best cheap web hosting company के बारे में बताने वाले हैं जहाँ से आप अपनी जरुरत के अनुसार hosting plans खरीद सकते हैं।

1. Hostinger (59 Rs./Month)

Hostinger भारत में बहुत ही प्रसिद्ध वेब होस्टिंग कंपनी है इसकी होस्टिंग प्लान 59 Rs./ महीने (Limited Offer) से शुरुआत होती है। ब्लॉग, पर्सनल वेबसाइट, छोटे बिज़नेस आदि के लिए Hostinger बेहतरीन है।

Hostinger के फायदे

  • 30 दिन की मनी बैक गारंटी
  • फ्री डोमेन नेम
  • फ्री SSL Certificate
  • Litespeed Cache
  • 24/7/365 Support
  • 99.9% Uptime गारंटी
  • WordPress Acceleration (LSCWP)

Hostinger में कमियां

  • बिना लॉग इन के Live Chat Support का use नही कर सकते
  • Call Support की सुविधा नही है

Hostinger Hosting Plans

Hostinger 3 तरह के होस्टिंग प्लान्स देता है:

  • Single Web Hosting: इसमें 1 website host कर सकते हैं और इसकी price 59 Rs/month है।
  • Premium Web Hosting: 100 Website होस्ट की जा सकती है और Price 119 Rs/Month है।
  • Business Web Hosting: 100 Website होस्ट कर सकते हैं और Price 119 Rs/Month है।

Hostinger के सारे Plans Detail में देखें

Hostinger  hosting plans

Hostinger से होस्टिंग क्यों खरीदें?

आज India में सस्ती और अच्छी होस्टिंग सेवा प्रदान करनी वाली कंपनियों में Hostinger पहले नंबर पर है। अगर आप एक नया ब्लॉग या वेबसाइट शुरू करने जा रहे हैं तो आप Single Web Hosting Plan ले सकते हैं जो की 4 साल के लिए लेने पर आपको 59 रूपये प्रति माह देने होंगे जो की बहुत किफायती है।

अगर आपको विश्वास नही है और आप 4 साल का प्लान नही लेना चाहते तो आप 1 साल का प्लान ले सकते हैं जो की मात्र 99 रूपये/ महीने में मिल जाएगा।

अगर आप इसे Bluehost, Hostgator जैसे hosting providers से तुलना करेंगे तो यह बहुत ही सस्ता है और इतनी कम कीमत में कई सारी सुविधाएँ मिल रही हैं।

अगर आप multiple website host करना चाहते हैं तो आपको यहाँ दो option मिलते हैं: Premium और Business web hosting, आप अपनी जरुरत के अनुसार प्लान का चुनाव कर सकते हैं।

2. HostitBro (69 Rs./Month)

आपने शायद इसका नाम पहली बार सुना हो लेकिन हम तीन साल से इसका उपयोग कर रहे हैं और हम हैरान हैं की इतनी कम कीमत में इतनी अच्छी hosting service हमें मिल रही है।

2019 में शुरुआत हुई इस कंपनी ने अपनी high speed, quality service और customer support के दम पर बहुत ही कम समय में लाखों की संख्या में clients जुटा लिए हैं।

HostitBro के फायदे

  • 30 दिन की मनी बैक गारंटी
  • Renewal के समय कोई extra charge नही देना पड़ता
  • 99.99% Uptime गारंटी
  • फ्री SSL Certificate
  • Faster Loading Speed
  • Unlimited Monthly visits
  • Unlimited Email Accounts
  • Unlimited Subdomains
  • Free Daily Backups
  • Litespeed Cache
  • cPanel
  • Free Same Day Migration
  • Highly Secured Servers
  • 24/7/365 Support
  • Whatsapp Chat Support
  • Call Support

HostitBro में कमियां

  • Live Chat Support की सुविधा नही है।

HostitBro Hosting Plans

  • STARTER Plan: इस प्लान में आप 3 website होस्ट कर सकते हैं इसकी price मात्र 69 Rs/Month (Limited Offer) है।
  • BUSINESS Plan: इसमें 10 website होस्ट किया जा सकता है इसकी price 144 Rs/Month है।
  • ULTIMATE Plan: अनलिमिटेड वेबसाइट होस्ट करने के लिए बेस्ट प्लान है जिसकी price 284RS/Month है।

सारे Hosting Plans देखें

hostitbro hosting plans

HostitBro से होस्टिंग क्यों खरीदें?

हम कई दिनों से ऐसी होस्टिंग की तलाश में थे जो की सस्ती होने के साथ quality service भी provide करती हो। काफी खोजबीन के बाद हमको HostitBro के बारे में पता चला।

कुछ महीने test करने के दौरान हमे किसी भी प्रकार की कोई समस्या नही आई। और इस दौरान 100% uptime थी।अभी हमारे खुद के और हमारे कुछ clients के websites Hostitbro में hosted हैं। इसमें blogs, news portals, online shopping sites आदि शामिल हैं।

अगर आप अभी online business start कर रहे हैं तो आप HostitBro को जरुर try करें आपको अभी के ऑफर के अनुसार 50% discount मिलेगा यानि आपको एक साल की होस्टिंग मात्र 834 रूपये में मिल रही है।

सबसे अच्छी बात ये की आपको renewal के समय extra charge नही देने पड़ते। आपने जिस amount पर होस्टिंग लिया है renewal में भी उतने ही पैसे देने पड़ेंगे।

अगर HostitBro को compare किया जाए HostGator, Bluehost, GoDaddy से तो आप पाएंगे की यह बहुत ही कम खर्च में premium services provide कर रहा है।

hostitbro vs hostgator vs bluehost

HostitBro में 50% Discount Activate कैसे करें?

HostitBro में 50% Discount activate करने के लिए ये steps follow करें:

Step 1: इस लिंक पर जाएँ: HostitBro 50% Discount
Step 2: Store में WordPress Hosting चुने और Hosting Plan select करें
Step 3: अपना डोमेन enter कर submit करें
Step 4: Choose billing cycle में Annually select करें Continue पर click करें
Step 5: Promo code में “50OFFBRO” enter करें आपका 50% discount activate हो जायेगा

3. DomainRacer Web Hosting (59 Rs./Month)

DomainRacer सबसे लोकप्रिय भारतीय वेब होस्टिंग प्रदाता कंपनी है। जो भारत के साथ-साथ दुनिया भर में बेहतरीन सेवाएं प्रदान करता है। DomainRacer की योजनाएँ इसकी सर्वोत्तम विशेषताओं सहित मात्र 59 रुपये प्रति माह से शुरू होती हैं।

DomainRacer अपने ग्राहकों को बहुत ही कम कीमत में ढेर सारी मुफ्त और असीमित सुविधाएँ देता है। यह Shared hosting, VPS hosting, LMS hosting, Reseller hosting, Dedicated Server hosting, application-based hosting – WordPress, Node js, PHP, Magento, MySQL, Joomla इत्यादि जैसी कई होस्टिंग सेवाएं प्रदान करता है।

DomainRacer के फायदे

  • Unlimited SSD Storage Space
  • Free Weekly Jetbackup
  • Free Site Pad Website Builder Tool (1000+ Themes)
  • 21x-Faster Litespeed Cache Technology
  • Free SSL Certificate
  • Free Domain Name
  • Free SEO Default Tool
  • Great 24/7/365 days Customer Support
  • 99.99% Uptime With Unlimited Bandwidth
  • Premium LMS Hosting Solution
  • Top Security – Imunify360 & ImunifyAV+ ( 9+ more)
  • HTTP/3 & QUIC Protocol (After google only with DomainRacer)
  • Tier IV DataCentre Server Locations  (9+ Countries)

DomainRacer में कमियां

  • A lesser amount of advertisement compared to others

DomainRacer Web Hosting Plans

DomainRacer में 4 प्रकार की वेब होस्टिंग योजनाएँ उपलब्ध हैं:

  • Basic Plan: यह प्लान सिर्फ 59 रुपये प्रति माह से शुरू होता है। इस प्लान में आप एक ही वेबसाइट होस्ट कर सकते हैं। और इस प्लान के साथ आपको 5GB bandwidth, 10 email id, 1GB SSD स्टोरेज स्पेस और LiteSpeed cache technology मिलेगी। आप इस योजना का उपयोग कर सकते हैं यदि आप एक beginner हैं और एक व्यावसायिक वेबसाइट या ब्लॉग बनाना चाहते हैं।
  • Personal Plan: इस योजना में, आप एक वेबसाइट की host कर सकते हैं और योजना केवल 99 रुपये/माह से शुरू होती है। इस योजना के साथ आपको unlimited SSD storage space, unlimited bandwidth, unlimited email ids, free premium SEODefault tool and LiteSpeed cache technology मिलेगी। यह प्लान average -size की वेबसाइटों के लिए उपलब्ध है।
  • Silver Plan: यह प्लान सिर्फ रु.169/माह से शुरू होती है, इस योजना में, आप एक वेबसाइट host कर सकते हैं। इस योजना के साथ आपको unlimited SSD storage space, unlimited bandwidth, unlimited email ids, free premium SEODefault tool and LiteSpeed cache technology मिलेगी। यह योजना heavy-traffic/multiple-traffic वेबसाइटों के लिए उपलब्ध है।
  • Advanced Plan: इस योजना में, आप multiple वेबसाइटों host कर सकते हैं और यह प्लान केवल रु.249/माह से शुरू होती है। इस योजना के साथ आपको unlimited SSD storage space, unlimited bandwidth, unlimited email ids, free premium SEODefault tool and LiteSpeed cache technology आपको मिलेगी। इस प्लान में सिल्वर प्लान की विशेषताएं। यह योजना व्यवसायों, डेवलपर्स, स्टार्टअप्स और भारी-ट्रैफिक वेबसाइटों के लिए उपलब्ध है।

DomainRacer के सारे Plans Detail में देखें

D:\Iseenlab\Blogger OutReach\webinhindi\compressed final images\domainracer-web-hosting-plans.jpg

DomainRacer से होस्टिंग क्यों खरीदें?

DomainRacer उपयोगकर्ताओं को एक आसान वेबसाइट बनाने के लिए मुफ्त वेबसाइट निर्माता SitePad प्रदान करता है। वे अपने ग्राहकों को 1000+ थीम और टेम्प्लेट लेआउट भी प्रदान करते हैं।

वे आपकी वेबसाइट रैंकिंग बढ़ाने और आपकी साइट को Google पर फ्लैश करने के लिए मुफ्त SEODefault tool प्रदान करते हैं। इसकी सपोर्ट टीम Ticket, Email, Chat, WhatsApp and Call Support के माध्यम से ग्राहकों की 24×7 रीयल-टाइम सहायता के लिए लगातार तैयार है।

DomainRacer अन्य वेब होस्टिंग कंपनियों की तुलना में 7+ उच्च सुरक्षा tools प्रदान करता है जिनमें Imunify360, ImunifyAV+, ModSecurity, PYXSoft, DDoS Protection, Email Spam Protection, MagicSpam Protection and Firewall शामिल हैं। ये security tools आपके वेबसाइट डेटा को सुरक्षित रखने और डेटा हानि से बचने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।

DomainRacer ग्राहकों से अतिरिक्त शुल्क लिए बिना कई सुविधाएँ प्रदान करता है। यह free weekly JetBackup service, easy-to-use control panel, 99.99% uptime speed to your website, free website migration, free guidance resources (678+ Youtube video solution, knowledgebase, blog and ebook), Development friendly and  php supportive आदि देता है।

DomainRacer के भारत, यूके, यूएसए, जर्मनी, फ्रांस, सिंगापुर और कनाडा सहित tier -4 server स्थान हैं। वे PHP, MySQL, MariaDB और Perl इत्यादि जैसी कई भाषाओं का भी समर्थन करते हैं। यदि आप सबसे अच्छी और सस्ती वेब होस्टिंग की तलाश में हैं तो DomainRacer web hosting आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है।

5. Bluehost (199 Rs/Month)

2003 में start हुई Bluehost कंपनी आज वेब होस्टिंग के मामले में बहुत ही पोपुलर है, खासतौर पर भारत में इसे बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है। इसका basic plan बहुत ही affordable है जो की किसी ब्लॉग या small website के लिए बेहतरीन है।

Bluehost के फायदे

  • 30 दिन की मनी बैक गारंटी
  • Free Domain Name (1 Year)
  • Parked Domains
  • Free SSL Certificate
  • Automatic Daily Malware Scan 
  • cPanel
  • 24/7 Support
  • Live Chat Support
  • Call Support (10am-10pm)

Bluehost में कमियां

  • Higher Renewal Rates

Bluehost Hosting Plans

Bluehost में तीन प्रकार के shared hosting plans हैं:

  1. Basic: एक वेबसाइट होस्ट कर सकते हैं + 50GB SSD Storage इसकी discount price 199/month है।
  2. Plus: Unlimited वेबसाइट होस्ट कर सकते हैं + Unmetered SSD Storage इसकी कीमत 299/माह है।
  3. Choice Plus: Unlimited domain + Unmetered SSD Storage + Free website backup इस प्लान को 349/महीने में लिया जा सकता है।

Bluehost के सारे प्लान्स और आज के Discount Price Check करें

bluehost-hosting-plans

Bluehost से होस्टिंग क्यों खरीदें?

क्या आपको पता है Bluehost में 2 मिलियन से ज्यादा वेबसाइट होस्ट किये जा चुके हैं? इतने सारे कस्टमर्स होने का मतलब है की इसकी सर्विस अच्छी और भरोसेमंद है। यहाँ छोटे ब्लॉग, small websites से लेकर high traffic sites के लिए होस्टिंग प्लान्स मौजूद हैं।

अगर आप beginner हैं, छोटी वेबसाइट या ब्लॉग है तो basic plan try कर सकते हैं जिसमे आप एक डोमेन होस्ट कर सकते हैं। Multiple website host करने के लिए आप अपनी जरुरत के अनुसार Plus या Choice Plus प्लान ले सकते हैं।

Single Website के लिए होस्टिंग कहाँ से खरीदें? (1 Year Price Comparison)

अगर आप सिर्फ एक वेबसाइट या ब्लॉग पर काम कर रहे हैं तो आप single domain hosting का प्लान ले सकते हैं जो की आमतौर पर सबसे सस्ते प्लान होते हैं। आइये 1 year plan के लिए अलग-अलग कंपनी के price को आपस में compare करते हैं:

CompanyRegular PriceOffer PriceOffer Link
Hostinger199 रुपये/माह99 रुपये/माह50% Discount
HostitBro139 रुपये/माह69 रुपये/माह50% Discount
Bluehost499 रुपये/माह299 रुपये/माह50% Discount

Unlimited Hosting कहाँ से खरीदें? (1 Year Price Comparison)

यदि आपके पास एक अधिक domain हैं जिन्हें आप होस्ट करना चाहते हैं या भविष्य में और वेबसाइट या ब्लॉग शुरू करना चाहते हैं तो आपको Unlimited domain वाला होस्टिंग प्लान लेना चाहिए।

तो आइये जानते हैं यदि 1 year के लिए unlimited plan लिया जाए तो उसकी कीमत क्या होगी और डिस्काउंट कितना मिलेगा?

CompanyRegular PriceOffer PriceOffer Link
Hostinger
(100 websites)
389 रुपये/माह229 रुपये/माह41% Discount
HostitBro569 रुपये/माह284 रुपये/माह50% Discount
Bluehost679 रुपये/माह299 रुपये/माह55% Discount

वेब होस्टिंग कहाँ से खरीदें? Best Cheap Web Hosting India

हमने उपर आपको कुछ अच्छी वेबसाइट होस्टिंग कंपनियों के बारे में बता दिया है, अब अपनी जरुरत के अनुसार इनमे से किसको चुनना है इसका निर्णय आपको खुद लेना है।

इनमे से सबसे सस्ती होस्टिंग कौन सी है?

हमने सभी के प्लान्स को आपस में compare किया है जिसके अनुसार यदि आप single domain host करना चाहते हैं तो सबसे सस्ता प्लान HostitBro का है। इसकी खूबी यह है की यदि एक साल के लिए भी अगर प्लान खरीदते हैं तो भी 50% OFF वाले offer का लाभ ले सकते हैं।

वहीँ multiple website के लिए आप Hostinger का Premium Web Hosting प्लान ले सकते हैं जिसमे 100 वेबसाइट होस्ट किया जा सकता है और इसकी कीमत सबसे कम 229 Rs/month है।

Vivek Vaishnav
Vivek Vaishnav

नमस्कार, मैं विवेक, WebInHindi का founder हूँ। इस ब्लॉग से आप वेब डिजाईन, वेब डेवलपमेंट, Blogging से जुड़े जानकारियां और tutorials प्राप्त कर सकते हैं। अगर आपको हमारा यह ब्लॉग पसंद आये तो आप हमें social media पर follow कर हमारा सहयोग कर सकते हैं|

28 Comments

  1. सर फोटो वेबसाइट के लिए कौन सा होस्टिंग बेस्ट रहेगा

    • दोनों best हैं… आप किसे use करेंगे यह आपके बजट और requirements पर depend करता है.

  2. सर. न्यूज पोर्टल बनाने के लिए कौन सा होस्टिंग बेस्ट रहेगा. उसका एड्रेस संपर्क मोबाइल नंबर

    • पुरुषोत्तम जी आप अपनी जरुरत और बजट के अनुसार उपर बताये गये किसी भी होस्टिंग सर्विस का उपयोग कर सकते हैं. होस्टिंग खरीदने के लिए उपर links दिए गये हैं जिनके जरिये आप उनकी वेबसाइट तक पहुँच सकते हैं. यदि आप हमसे न्यूज़ पोर्टल बनवाना चाहते हैं तो आप contact us page के जरिये हमसे सम्पर्क कर सकते हैं.

  3. सर, मैं ब्लॉगर प्लेटफॉर्म से वर्डप्रेस पर माइग्रेट करना चाहता हूं। मैंने कई रिव्यु देखकर Hostinger का प्रीमियम वेब होस्टिंग प्लान सेलेक्ट किया है। इसी बीच मुझे एक बड़े फेमस SEO एक्सपर्ट का रिव्यु पढ़ने को मिला जो होस्टनमस्ते का रिव्यु कर रहे थे। होस्टनमस्ते की साइट पर तो अनलिमिटेड होस्टिंग बहुत सस्ती में उपलब्ध है और 1 साल की अवधि पर भी लागू है।

    मैं थोड़ा कंफ्यूज हो गया हूँ, थोड़ा संशय दूर कर सकते हैं

    • Hostnamste का उपयोग हमने नही किया है इस बारे में जानकारी नही है. Hostinger popular platform है जिसपर भरोसा कर सकते हैं.

      • जी धन्यवाद, एक शंका और है, यदि आपका विचार मिल जाए तो वो भी दूर हो जाएगी, वर्डप्रेस में हमें थीम paid ही लेनी चाहिए और yoast/ Rank Math plugin के फ्री वर्शन से क्या हम स्टार्ट कर सकते हैं।

        औऱ हाँ, आपकी वेबसाइट बहुत ही अच्छी है साथ ही आपके लिखने का अंदाज भी अच्छा है, मैं भी हिन्दी ब्लॉगिंग के क्षेत्र में ही कैरियर बनाना चाहता हूँ। आपके ब्लॉग से बहुत कुछ सीखने को मिला।

        बहुत बहुत धन्यवाद

        • भास्कर जी शुरुआत में paid theme लेना जरुरी नही है आप फ्री वाले थीम का भी उपयोग कर सकते हैं, आप Rank math का free version उपयोग कर सकते हैं जिसमे Yoast से ज्यादा features हैं. आपके ब्लॉग के लिए शुभकामनाये.

  4. बहुत अच्छी जानकारी दी है, धन्यवाद।
    क्या यदि हम होस्टिंग क्आआ अनलिमिटेड प्लान लेते हैं तो उसमें दो अलग एडसेंस अकाउंट वाले वेबसाइट को होस्ट कर सकते हैं क्या।

    • हां आप Hostinger की Premium Web Hosting या Business Web Hosting लेकर multiple sites host कर सकते हैं। Adsense account का होस्टिंग से सम्बन्ध नही है।

  5. Bhai maine hostitbro se hosting buy ki hai but plugins install nhi ho rhe FTP crediantel access mang rha hai
    Jo solution bloggers aur youtube pr btaya ek code copy krne wala vo bhi kr liya fir bhi install nhi ho rhe…

    • आशीष भाई यह होस्टिंग की नही बल्कि वर्डप्रेस की समस्या है जो किसी भी होस्टिंग में आती है. Hostitbro का support system बहुत अच्छा है आप Hostitbro के Whatsapp no. +91 9888788813 पर message कीजिये आपको तुरंत सहायता मिल जाएगी. चिंता न करे आपने सही होस्टिंग कंपनी का चुनाव किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *