15 कारण – आपको Web Design क्यों सीखना चाहिए

why-learn-web-design-hindi


वेब डिजाइनिंग क्यों सीखें? इसे सीखने से क्या फायदा होगा? चलिए इन सवालों के जवाब ढूंढते हैं…
दरअसल वेब डिजाइनिंग एक कला है। आजकल हर कोई अपने personal या professional use के लिए वेबसाइट बना रहा है। आप एक वेबसाइट के जरिये खुद का brand बना सकते हैं और internet पर अपने business को promote कर सकते हैं। 

इस काम के लिए आप किसी web design professional को hire कर सकते हैं लेकिन सबसे बेहतर विकल्प यह है की आप खुद website बनाना सीख लें।

इसे सीखना कोई मुश्किल काम नही है, यह बहुत ही आसान है और सबसे अच्छी बात आप इस field में बेहतर career भी बना सकते हैं।

आज हम 15 कारणों के बारे में बात करेंगे जिनकी वजह से वेब डिजाईन सीखना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।
यह भी पढ़ें: वेब डिजाइनिंग क्या है? इसमें कौन सी बातों का ध्यान रखा जाता है?

Web design क्यों सीखें – 15 कारण

1. कम समय में सीख सकते हैं
Web designing एक ऐसी skill है जिसे सीखने के लिए आपको सालों साल मेहनत करने की जरूरत नही है यह बहुत ही आसान है और आप कुछ दिनों में ही website बनाना सीख सकते हैं| इसके लिए सबसे पहले आप HTML और CSS से शुरुआत करें
2. घर बैठे online सीख सकते हैं
आप चाहें तो कहीं किसी institute से web designing course भी कर सकते हैं लेकिन यह जरूरी नही है की आपके पास कोई certificate हो तभी आप web designer बन सकते हैं|  इसके अलावा इसे सीखने के लिए एक और बेहतर विकल्प यह है की आप अपने घर पर बैठ कर आराम से online सीख सकते हैं
Internet पर कई सारे resources हैं जिनमे से एक webinhindi.com यानि की हमारा यह blog भी है जिसका उपयोग कर आप वेबसाइट बनाने की कला में महारथ हासिल कर सकते हैं
3. अपना पैसा बचायें
आजकल वेबसाइट की जरूरत हर किसी को है, यदि आप पहले से कोई business चलाते हैं तो उसके लिए भी आपको वेबसाइट की जरूरत होगी जिसके लिए आप पैसे खर्च कर किसी web design professional को hire कर सकते हैं या आप खुद वेबसाइट बनाना सीख कर पैसे बचा सकते हैं

4. कोई college degree की जरूरत नही है
जैसा की आपको पहले भी बताया की इसे सीखने के लिए आपको किसी प्रकार के certificates या degree की जरूरत नही है, और जहाँ तक रही job की बात तो आप अपनी designing skills और अनुभव से काम पा सकते हैं
5. Freelancing projects पर काम कर सकते हैं
Web designing की कला में निपुण होने के बाद आप चाहें तो किसी company में job कर सकते हैं या  freelancing कर सकते हैं

Freelancing में होता यह है की आप सीधे client तक पहुँचते हैं और उससे project ले कर काम करना शुरू कर देते हैं और जब project complete हो जाये तो आपको पैसे मिल जाते हैं
इन सारे process को manage करने के लिए client और freelancer के बीच एक online freelancing platform होता है जिस पर आपको registration करना होता है|
6. कम समय में पैसे कमा सकते हैं
Website बनाना कितना आसान है यह depend करता है की आप किस तरह की वेबसाइट बना रहें हैं आमतौर पर देखा जाये तो जिस प्रकार की website की जरूरत school, college, offices आदि को होती है उसे design करना बहुत आसान होता है जिसे आप एक-दो दिन में ही complete कर सकते हैं इसका मतलब यह है की कम समय में अच्छे पैसे कमा सकते हैं
7. कोई Investment की जरूरत नही है
Web designing सीखने और काम शुरू करने के लिए आपको किसी प्रकार की investments की जरूरत नही है आपके पास उपलब्ध एक computer/laptop और internet ही काफी है
8. Entrepreneur बनिए – खुद का business शुरू करें
आपको किसी के under में काम करने की जरूरत नही है खुद को train कीजिये और काम शुरू कर खुद का boss बनिए आप चाहें तो अपने दोस्तों को भी अपनी team में शामिल कर सकते हैं
9. Jobs
Job करना कोई बुरी बात नही है, इससे आपको पैसे तो मिलेंगे ही और साथ में आपको काम का experience भी होगा जो  आपके skills को और improve करेगा
कई सारी companies skilled web designers की तलाश में हैं और इस field में opportunities की कोई कमी नही है
10. अच्छी salary
किसी company में आप as a web designer अच्छी salary पा सकते हैं payscale .com के अनुसार India में एक web designer की average salary 233,558 INR per year है जो की depend करता है आपके पास काम का कितना अनुभव है
11. अपने ideas को reality में बदलें
अगर आपके पास कोई बढ़िया सा idea है तो उसे implement करके ढेरों पैसे कमा सकते हैं आपका एक website आपको एक नई ऊँचाई तक पहुँचा सकता है बस जरूरत है तो सिर्फ एक अच्छे idea की
12. घर बैठे काम करें
आपको काम करने के लिए किसी physical location या office की जरूरत नही है आप घर पर या किसी भी जगह पर बैठ कर अपना काम करने के लिए स्वतंत्र हैं
13. Part time काम कर सकते हैं
आप यदि कहीं दूसरी जगह job करते हैं या आपके पास समय की कमी है तो आप यह काम part time भी कर सकते हैं आपको पूरा समय इसमें लगाने की जरूरत नही है और आपके लिए यह extra income का साधन भी बन सकता है

14. खुद का training center शुरू कर सकते हैं
अपने skills और अनुभव को दूसरों के साथ share करके उनकी help करना बहुत अच्छी बात है और यदि आप web design expert बन जाते हैं तो खुद का training institute भी open कर सकते हैं जहाँ students को training provide कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं

15. अपनी creativity को enjoy करें
Creative लोगों के लिए web designing बहुत ही बढिया option है, इसमे आप नये-नये experiments कर सकते हैं और पूरी दुनिया को अपनी designing skills दिखा सकते हैं

आगे पढ़ें:
अगर आपने वेब डिजाईन सीखने के इन 15 कारणों को पढने के बाद तय कर लिया है की आपको भी web designing सीखनी है तो webinhindi.com आप जैसे लोगों के लिए ही बनायीं गयी है आप यहाँ website development की सारी जानकारियाँ हासिल कर सकते हैं वो भी आपकी अपनी भाषा हिंदी में

हमसे जुड़ने के लिए आप हमें subscribe कर सकते हैं या हमारा Facebook page like कर सकते हैं
अपने सुझाव और सवाल आप हमें नीचे दिए गये comment box के माध्यम से भेज सकते हैं
Vivek Vaishnav
Vivek Vaishnav

नमस्कार, मैं विवेक, WebInHindi का founder हूँ। इस ब्लॉग से आप वेब डिजाईन, वेब डेवलपमेंट, Blogging से जुड़े जानकारियां और tutorials प्राप्त कर सकते हैं। अगर आपको हमारा यह ब्लॉग पसंद आये तो आप हमें social media पर follow कर हमारा सहयोग कर सकते हैं|

2 Comments

    • कमेंट के लिए धन्यवाद राजीव जी! जी हाँ, ये एक वर्डप्रेस साईट है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *