eRupi क्या है? कैसे काम करता है? eRupee App डाउनलोड कैसे करें?

हालही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने eRupi (इ-रूपी) को लांच किया है यह डिजिटल पेमेंट सिस्टम के क्षेत्र में भारत सरकार का बहुत बड़ा कदम माना जा रहा है। आइये आज हम जानते हैं की ये eRupi क्या है? इरुपी के क्या फायदे हैं? और eRupee App के जरिये इसका कैसे उपयोग किया जा सकता है?

eRupi एक ऐसा डिजिटल पेमेंट सिस्टम है जिसके माध्यम से ई-वाउचर बनाकर कैशलेस और कांटेक्टलेस पैसे ट्रान्सफर सकते हैं। इसी सबसे बड़ी खासियत यह है की जिस काम के लिए पैसे भेजे जायेंगे वाउचर को उसी काम के लिए ही redeem किया जा सकेगा। इस सुविधा को UPI platforms के साथ जोड़ दिया जायेगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने 2016 में नोटबंदी के दौरान भ्रष्टाचार को कम करने के लिए कैशलेस पेमेंट पर जोर दिया था और इसको आसान बनाने के लिए UPI system को लाया गया जिससे आज हम बड़ी आसानी से पैसे ट्रान्सफर कर पा रहे हैं। इसी कड़ी में अब eRupi को भी जोड़ दिया गया है जिससे cashless money transfer को और भी आसान और सुरक्षित हो जायेगा।

eRupi क्या है?

eRupi का full form Electronic Rupee Unified Payment Interface है यह डिजिटल तरीके से पैसे लेन-देन करने का एक ऐसा सिस्टम है जिसमे वाउचर की मदद से किसी को भी पैसे भेजे जा सकते हैं।

शुरुआत में यह एक प्रीपेड वाउचर की तरह होगा और जितने पैसे आप भुगतान करना चाहते हैं उतने पैसे उसमे डालने पड़ेंगे।

पेमेंट प्राप्त करने वाले व्यक्ति की पहचान उसके खाते से जुड़े मोबाइल नंबर से होगी और वह वाउचर किसी निश्चित सामान को खरीदने के लिए किसी निश्चित दूकान या संस्थान पर ही उपयोग कर पायेगा।

उदाहरण के लिए यदि सरकार किसी किसान को फ़र्टिलाइज़र खरीदने के लिए वाउचर देती है तो किसान उस वाउचर का उपयोग केवल फर्टिलाइजर खरीदने के लिए कर सकता है और उसे उपयोग करने के लिए किसी फर्टिलाइजर की दुकान पर ही जाना पड़ेगा किसी अन्य जगह पर वह वाउचर काम नहीं आएगा

इस सिस्टम को NPCI द्वारा BHIM UPI प्लेटफॉर्म पर डेवलप किया गया है और इसमें बैंकों को शामिल किया गया है जो इन वाउचर्स को जारी करने का काम करेंगी।

2 अगस्त 2021 को PM नरेन्द्र मोदी ने eRupi को लांच किया है और उन्होंने पूरे देशभर को विडियो के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है। आप निचे विडियो देख सकते हैं।

eRupi क्यों जरुरी है? उदाहरण से समझिए

उदाहरण के लिए सरकार यदि किसी व्यक्ति की मदद करना चाहती है उसे इलाज, भोजन या किसी विशेष काम के लिए पैसे देना चाहती है तो इसके लिए उसके पास दो विकल्प हैं या तो वह सुविधा उस लाभार्थी तक पहुंचाया जाए या उसके बदले में उसे पैसे दे दिए जाए।

पहले लोगों तक सीधे पैसे भेजने के लिए बैंक अकाउंट का उपयोग करती थी और सीधे लाभार्थी के अकाउंट में पैसे डाल दिए जाते थे। लेकिन कई बार लाभार्थी उस पैसे का उस काम के लिए उपयोग नहीं करता था जिसके लिए उसे पैसे मिले हुए है।

कई बार सरकारी कर्मचारियों को किसी काम के लिए पैसे दिए जाते थे लेकिन उस पैसे का दुरुपयोग हो जाता था या उस पैसे को कहीं और खर्च कर दिया जाता था।

इस समस्या से निपटने के लिए इस ईरुपी पेमेंट सिस्टम को लाया गया है इसका उपयोग केवल सरकार ही नहीं बल्कि निजी संस्थान भी कर सकते हैं।

eRupi कैसे काम करता है?

यदि सरकार या कोई निजी कंपनी अपने कर्मचारियों या फिर किसी को भी पैसे देना चाहती है या कोई भी लेनदेन करना चाहती है तो उसे eRupi Payment System का उपयोग कर एक voucher generate करना पड़ेगा।

लेनदेन की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार होगी:

  1. सबसे पहले बेनेफिशरी के नाम और मोबाइल नंबर का उपयोग कर वाउचर जनरेट किया जाएगा।
  2. वाउचर की जानकारी 3 पार्टी को होगी जिसमें NPCI, payment करने वाला और पेमेंट रिसीव करने वाला शामिल होगा।
  3. उस वाउचर को बेनेफिशरी के मोबाइल नंबर पर QR code या एसएमएस कोड के माध्यम से भेजा जाएगा।
  4. बेनेफिशरी उस QR code को संबंधित संस्थान में ले जाकर कोई निश्चित सामान खरीद सकता है या किसी सेवा का लाभ उठा सकता है।
  5. संबंधित संस्थान उसकी कोड को स्कैन कर पैसे प्राप्त कर सकता है।

सबसे अच्छी बात यह है कि बेनेफिशरी को यह सुविधा का लाभ उठाने के लिए इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत नहीं होगी ना ही उसे मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई या क्रेडिट कार्ड या किसी भी पेमेंट एप्स की जरूरत होगी

अगर वाउचर को तय समय सीमा के अंदर उपयोग नहीं किया जाता है तो वाउचर बनाने वाले व्यक्ति को वह पैसे वापस मिल जाएंगे।

eRupee App डाउनलोड कैसे करें?

ईरुपी डिजिटल पेमेंट सर्विस का उपयोग करने के लिए आपको कोई भी अलग से ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

यदि आप वाउचर रिसीव कर रहे हैं तो उसे रिडीम करने के लिए आपको किसी भी ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी यहां तक कि आप बिना इंटरनेट के भी उसे उपयोग कर पाएंगे।

यदि आप वाउचर जनरेट करना चाहते हैं तो आप यूपीआई प्लेटफार्म के जरिए इसका उपयोग कर पाएंगे।

जैसा कि हमने पहले ही आपको बताया कि यह सेवा यूपीआई के साथ जोड़ा जाएगा और यूपीआई के लिए आपके पास पहले से ही कोई न कोई ऐप (जैसे: BHIM, Google Pay, PaTM, PhonePe आदि) जरूर होगा और आप उन्हीं ऐप का उपयोग कर सेवा का लाभ उठा सकते हैं।

हालांकि यह अभी शुरुआती चरण में है जिसका उपयोग कभी फिलहाल सरकार अपने काम का जो के लिए कर रही है लेकिन बाद में इसे प्राइवेट कंपनियां और आम आदमी भी उपयोग कर पाएंगे।

eRupi संबंधित कुछ सवाल जवाब

eRupi को किसने बनाया है?

ईरुपी के डिजिटल पेमेंट सिस्टम को NPCI(National Payment Corporation of India) के द्वारा बनाया गया है।

eRupi App Download कैसे करें?

eRupi के लिए कोई अलग से पेमेंट ऐप नहीं बनाया गया है इसे पहले से मौजूद यूपीआई सर्विस के साथ ही जोड़ा जाएगा।

इस आर्टिकल में हमने भारत सरकार द्वारा जारी eRupi Digital Payment System के बारे में विस्तार से जानकारी दी है और हमें उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। भारत सरकार द्वारा कैशलेस भारत बनाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है और यूपीआई की तरह इस पेमेंट सिस्टम के सफल होने की उम्मीद की जा रही है। इस लेख के माध्यम से eRupi क्या है? कैसे उपयोग किया जाता है इसकी जानकारी आपको मिल गई होगी।

Vivek Vaishnav
Vivek Vaishnav

नमस्कार, मैं विवेक, WebInHindi का founder हूँ। इस ब्लॉग से आप वेब डिजाईन, वेब डेवलपमेंट, Blogging से जुड़े जानकारियां और tutorials प्राप्त कर सकते हैं। अगर आपको हमारा यह ब्लॉग पसंद आये तो आप हमें social media पर follow कर हमारा सहयोग कर सकते हैं|

2 Comments

  1. आपका हर पोस्टv बहुत ही जानकारी से भरा हुआ हैं। महत्वेपूर्ण जानकारी देने के लिए धन्य।वाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *