10+ संचार उपकरण के नाम | संचार के साधन

आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं की संचार उपकरण क्या है? और संचार उपकरण के नाम क्या-क्या हैं। आज दुनिया भर में एक स्थान से दूसरे स्थान पर कोई भी संदेश भेजने के लिए आधुनिक संचार उपकरण (कम्युनिकेशन डिवाइस) का उपयोग किया जाता है। यदि संचार उपकरण ना होते तो जीवन बहुत कठिन हो जाता। ‌

संचार के साधन के लिए कई तरह के उपकरणों का उपयोग किया जाता है। यदि आप संचार उपकरण क्या है और संचार उपकरण के नाम के बारे में जानकारी ढूंढ रहे हैं तो हमारे आज के इस पोस्ट को पूरा पढ़ें। इस लेख में हम आपको सारी जानकारी विस्तार से बताएंगे। 

sanchar upkaran ke naam

संचार उपकरण क्या है? 

संचार उपकरण एक तरह का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण होता है जो सभी प्रकार की सूचना का आदान प्रदान करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इस प्रकार से वायरलेस या फिर नेटवर्क के जरिए से डिजिटल या फिर एनालॉग सिगनल संचार उपकरण से भेजे जा सकते हैं। अंग्रेजी में इसे कम्युनिकेशन डिवाइस (Communication device) कहा जाता है। मोटे तौर पर कहा जा सकता है कि संचार उपकरण के माध्यम से किसी भी संदेश को प्रसारित किया जाता है। मिसाल के तौर पर कंप्यूटर, मोबाइल फोन इत्यादि संचार उपकरणों के रूप है। 

संचार उपकरण के नाम

मौजूदा समय में संचार उपकरण का बहुत ज्यादा महत्व है और इसके बिना जीवन बहुत ज्यादा मुश्किल हो सकता है। संचार उपकरण बहुत सारे हैं जिनमें से कुछ के नाम निम्नलिखित इस प्रकार से हैं –

ब्लूटूथ उपकरण 

ब्लूटूथ उपकरण ऐसे लोगों के बीच में डाटा ट्रांसफर की सुविधा प्रदान करता है जो कि एक दूसरे के आसपास होते हैं। ब्लूटूथ से निकलने वाली तरंगे बहुत दूर तक नहीं जा सकती और इसके अलावा ये लगातार अपनी आवृत्तियां भी बदलती रहती हैं। ब्लूटूथ का इस्तेमाल किसी भी मोबाइल फोन को डेस्कटॉप कंप्यूटर या फिर लैपटॉप से जोड़ने के लिए भी किया जाता है। इसके साथ ही साथ दो मोबाइल के बीच में फाइलों को ट्रांसलेट करने का काम भी Bluetooth से किया जाता है। 

मॉडेम उपकरण

मॉडेम एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है जो Digital Signal को एनालॉग सिगनल में बदलने का काम करता है। इसके लिए Modulation Process और एनालॉग सिगनल को Demodulation के जरिए से डिजिटल में बदलने का काम किया जाता है। हालांकि आज भी एनालॉग मॉडेम मौजूद है लेकिन अब वीओआईपी मॉडेम, केबल मॉडेम, सेल्यूलर मॉडेम इत्यादि भी अलग-अलग प्रकार की दूरसंचार सेवाएं प्रदान करने का काम करते हैं। 

स्विच उपकरण

स्विच भी एक डिजिटल उपकरण है जिसका इस्तेमाल Computerized devices के Interconnection या फिर इनसे बनने वाले Network के Segment के लिए होता है। इस प्रकार से यह आमतौर पर एक ही Network के तार्किक रूप से विलय वाले वर्गों का संचालन करता है। 

राउटर उपकरण

राउटर भी एक वायरलेस उपकरण है जिसका इस्तेमाल दूसरे सभी उपकरणों के Internet Connection को अग्रेषित करने में होता है। इनका इस्तेमाल आमतौर पर घरों में और छोटे व्यवसाय नेटवर्क में होता है और जिसे हम आमतौर पर WLAN के तौर पर जानते हैं। इस तरह से जो भी उपयोगकर्ता वॉयरलैस राउटर से जुड़े होते हैं वे इंटरनेट का आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। 

स्मार्टफोन 

स्मार्टफोन एक ऐसा Electronic Device है जिसकी मदद से आप ना केवल फोन कॉल और Text message भेज सकते हैं बल्कि और भी बहुत सारे काम स्मार्टफोन से कर सकते हैं। स्मार्टफोन में गेम खेल सकते हैं और दूसरे एप्लीकेशन का भी यूज कर सकते हैं। 

सेटेलाइट टेलिफोन उपकरण 

सैटेलाइट फोन भी संचार उपकरण की श्रेणी में आते हैं क्योंकि इनके माध्यम से सबसे दूर की जगह पर संचार को सुगम बनाया गया है। इस तरह से सैटेलाइट टेलीफोन के माध्यम ऐसे उपग्रहों का पता लगाया जाता है जो अंतरिक्ष में कम परिक्रमा करते हैं और फिर उसी पर Mobile Technique का Use किया जाता है। इस प्रकार से जब उपग्रह का Link Create हो जाता है तो वहां से जमीन पर किसी एक संचार स्टेशन पर संकेत भेजे जाते हैं। 

जीपीएस उपकरण 

जीपीएस उपकरण ऐसे उपकरण होते हैं जो पृथ्वी पर किसी भी वस्तु के बारे में बिल्कुल सही स्थिति को निर्धारित करने में मदद करते हैं। ज्यादातर जीपीएस का इस्तेमाल विकलांगो, वृद्धों और छोटे बच्चों के बारे में पता लगाने के लिए होता है। बहुत सी बार चोरी किए गए वाहनों का पता लगाने के लिए भी GPS का उपयोग होता है। 

ऑगमेंटेटिव उपकरण 

यह एक ऐसा उपकरण है जो विकलांग लोगों को आवाज देता है। ‌इस तरह से ऑगमेंटेटिव डिवाइस की मदद से विकलांग लोग दूसरे लोगों की मदद के बिना अपनी सभी बातों को व्यक्त कर सकते हैं। देखा जाए तो इस डिवाइस की मदद से विकलांग लोगों की जिंदगी बहुत ज्यादा आसान और सुगम बन गई है।

इंफ्रारेड उपकरण

इंफ्रारेड उपकरण के इस्तेमाल से डाटा को बिना तारों का प्रयोग किए स्थानांतरित किया जाता है।‌ इसका मुख्य उदाहरण है टीवी का रिमोट। वैसे इंफ्रारेड का यूज कंप्यूटर और कंप्यूटर के उपकरणों में किया जाता है जैसे कि कॉर्डलेस माउस, कॉर्डलेस कीबोर्ड, टच स्क्रीन इत्यादि। ‌

वाई-फाई उपकरण

वाई-फाई उपकरण एक ऐसा वायरलेस नेटवर्क है जो किसी भी नेटवर्क से Wireless Connection लेने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इस तरह से नेटवर्क पर Wireless Device के माध्यम से Signal भेजने और प्राप्त करने के लिए WAP या WEP Encryption यूज़ किया जाता है। फिर Signal प्रसारित करने के लिए एक Home Wireless Network वायरलेस एक्सेस प्वाइंट का या फिर राउटर का प्रयोग करता है। 

अन्य संचार उपकरण के नाम 

ऊपर हमने जो संचार उपकरण के नाम बताए हैं उनके अलावा भी और भी बहुत सारे संचार उपकरण हैं जिनके नाम निम्नलिखित हैं – 

  • कंप्यूटर या लैपटॉप
  • इंटरकॉम
  • टेलीविजन
  • पेजर
  • रेडियो
  • फैक्स मशीन इत्यादि। 

ये सारे संचार उपकरण बहुत ही काम के होते हैं और कम्युनिकेशन के लिए इनका अलग-अलग तरीके से उपयोग किया जाता है।

आगे पढ़ें:

FAQ – संचार उपकरण

Q. 10 संचार उपकरण के नाम बताइए

1. स्मार्टफोन
2. कंप्यूटर
3. टेलीविजन
4. रेडियो
5. पेजर
6. फैक्स
7. ब्लूटूथ
8. मॉडेम
9. जीपीएस
10. वाई-फाई उपकरण

Q. संचार उपकरण का क्या उपयोग है?

संचार उपकरण का उपयोग एक स्थान से दूसरे स्थान तक सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए किया जाता है।

दोस्तों यह थी हमारी आज की पोस्ट संचार उपकरण क्या है? संचार उपकरण के नाम। इस‌ लेख में हमने आपको जानकारी दी कि संचार उपकरण क्या होते हैं और इसके साथ ही साथ हमने बताया संचार उपकरण के नाम।

हमें पूरी उम्मीद है कि संचार उपकरण कि यह विस्तारपूर्वक जानकारी आपके लिए जरूर उपयोगी रही होगी। ‌यदि आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे उन लोगों के साथ भी जरूर शेयर करें जो संचार उपकरण क्या है और संचार उपकरण के नाम के बारे में जानकारी ढूंढ रहे हैं। 

Vivek Vaishnav
Vivek Vaishnav

नमस्कार, मैं विवेक, WebInHindi का founder हूँ। इस ब्लॉग से आप वेब डिजाईन, वेब डेवलपमेंट, Blogging से जुड़े जानकारियां और tutorials प्राप्त कर सकते हैं। अगर आपको हमारा यह ब्लॉग पसंद आये तो आप हमें social media पर follow कर हमारा सहयोग कर सकते हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *