ऑनलाइन फोटो कैसे बेचे और पैसा कमायें? ऑनलाइन फोटो सेल्लिंग

क्या आप भी ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कमाना चाहते हैं? अगर हां, तो आप सही जगह पर आए हैं। आज मैं आपको बताऊंगा ऑनलाइन फोटो सेल कैसे करे? आप में से कई सारे लोग ऐसे होगे जो फोटो कैप्चर करने के शौक़ीन है या फोटो बनाने में माहिर।

अगर आप  इसमें एक्सपर्ट है तो आप बहुत ही आसानी से घर बैठे अच्छा-खासा ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसा कमा सकते हैं। इस आर्टिकल को पड़ने के बाद आपको पूरा जानकारी हो मिल जाएगी की ऑनलाइन फोटो कैसे सेल करते हैं? आज के समय में बहुत से लोग लोग घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा रहे हैं।

पहले एक फोटोग्राफर के पास पैसे कमाने बहुत ही सीमित तरीके होते थे साथ इसके लिए बहुत मेहनत भी करनी पड़ती थी। लेकिन आज स्मार्टफोन और इंटरनेट ने इस काम को आसान कर दिया है। आज सिर्फ एक फोटोग्राफर ही नही बल्कि एक आम इंसान भी अपने स्मार्टफोन से फोटो खीचकर पैसे कमा सकता है। आइये ऑनलाइन फोटो सेल्लिंग के विषय पर विस्तार से बात करते हैं।

ऑनलाइन फोटो कैसे बेचे?

  • सबसे पहले अपने मोबाइल या कैमरे से अच्छी क्वालिटी की फोटो खींच लें।
  • उसके बाद निचे बताये गये फोटो बेचने वाली वेबसाइट पर रजिस्टर करके अकाउंट बना लें।
  • वेबसाइट में खींचे गए फोटो को अपलोड करें।
  • फोटो अपलोड करने के दौरान टाइटल और हैश टैग डालें। ताकि आपका फोटो सर्च करने पर दिखाई दे।
  • जब कोई आपकी फोटो वेबसाइट से डाउनलोड करेगा तो आपको उसके पैसे मिलेंगे।
  • आपका पैसा वेबसाइट के नियमों के अनुसार आपको ऑनलाइन पेमेंट के द्वारा मिल जाएगा।

ऑनलाइन फोटो सेल करने वाली वेबसाइट कौन सी है?

इंटरनेट में कई सारे वेबसाइट मोजूद है। जहां आप अपने फोटो को सेल कर सकते है। मैंने बहुत रिसर्च के बाद आपके सामने कुछ फोटो सेलिंग वेबसाइट प्रदान किए हैं। जो पूरी तरह विश्वनीय है और यह वेबसाइट बहुत ही सुरक्षित है इसमें आपके द्वारा कमाए गए पैसे की छेड़ खानी कोई दूसरा व्यक्ति नही कर सकता और आपके द्वारा अपलोड किए गए फोटो भी बिना पैसे चुकाए उपयोग नहीं कर सकता।

Shutterstock

यह एक अमरीकन फोटो सेलिंग वेबसाइट है जो की बहुत ही प्रसिद्ध है। इसके फाउंडर John Oringer है और सीईओ Paul J Hennessey है। इसका हेडक्वार्टर न्यू यॉर्क में स्थित है।

अभी के समय में इस वेबसाइट पर आपको 200 मिलियन से भी ज्यादा म्यूजिक, इमेज, एडिटोरियल, फोटो, फुटेज, साउंड इफेक्ट, वेक्टर और टेम्पलेट इत्यादि देखने को मिलेंगे।

इस वेबसाइट में फोटो अपलोड करने के बाद लोगों के द्वारा फोटो को जितनी बार डाउनलोड किया जाएगा उतना ही आपको पैसे मिलेगा। एक फोटो का 0.4$ से 95$ तक रहता है।

चलिए अब बात करते है इसमें फोटो सेल कैसे करते हैं। इसमें ऑनलाइन फोटो बेचने के लिए  आपको कंट्रीब्यूटर बनना होगा। Shutterstock में कंट्रीब्यूटर बनने के लिए इसमें आपको रजिस्टर करना होगा। और जरुरी चीजें को यहां सही -सही भरना है।

Adobe Stock

 Shutterstock  की तरह यह भी बहुत ही पॉपुलर वेबसाइट है। Adobe का नाम अपने जरूर सुना होगा ये फोटो और वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर बनाते हैं। शायद अपने इनका फोटोशॉप या कोई दूसरा सॉफ्टवेयर जरूर उपयोग किया होगा क्योंकि इसका सॉफ्टवेयर बहुत ही पॉपुलर है।

Adobe पर फोटो sell करने के लिए इसमें आपको contribute अकाउंट बना होगा और फॉर्म में जरूरी चीजें भरना है। इसमें फोटो अपलोड करने के दौरान इसके गाइडलाइन्स को फॉलो करना पड़ेगा नही तो आपका अकाउंट इसमें ब्लॉक हो सकता है।   

अगर आप इसमें फोटो को सेल करते हैं तो आपको 20% से 60% एक डाउनलोड का पैसा मिलता है। और इसका सबसे बड़ा फायदा है कि इसमें अपलोड किए फोटो आप दूसरे फोटोसेलिंग वेबसाइट पर भी अपलोड कर सकते हैं। और उस वेबसाइट से भी पैसा कमा सकते हैं।

ImagesBazaar

यह भारत का सबसे पॉपुलर और बड़ा ऑनलाइन फोटो सेलिंग प्लेटफार्म वेबसाइट है। इसके फाउंडर मोटिवेशन स्पीकर संदीप महेश्वरी जी हैं। आप संदीप महेश्वरी जी के बारे में जानते ही होंगे। उनका मोटिवेशन यूट्यूब चैनल पूरे विश्व में पहले स्थान पर है।

ImagesBazaar में  फोटो sell करने के लिए आपको कुछ portfolio/samples भेजना होता है। जब आपका सैंपल इमेजेजबाजार टीम के द्वारा अप्रूव किया जाता है तब आप contributor के लिए एलिजिबल हो जाते हैं और आप अपने फोटो को लाखों से भी ज्यादा लोगों को इस वेबसाइट से सैल कर सकते हैं।

इस वेबसाइट से आपका जितना भी रेवेन्यू होता है उसका 50% दिया जाता है। इसमें फोटो बेचने के लिए आपके कैमरा का मेगा पिक्सल कम से कम 12 एमपी होना चाहिए और आपके इमेज RGB होने के साथ हाई  jpg क्वॉलिटी होना चाहिए।

Alamy 

यह भी अन्य फोटो सेल्लिंग वेबसाइट की तरह एक ऑनलाइन फोटो सेलिंग वेबसाइट है। इसमें भी आप अपना ओरिजनल फोटो सेल कर सकते हैं। इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें अप्रूवल जल्दी मिल जाता है दूसरे साइट की तुलना में यहां आपको ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ता है।

इसमें फोटो सैल करने के लिए आपको Alamy ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है और यहां Become a contributor के ऑप्शन पर क्लिक करना है। उसके बाद आपके सामने एक खाली फॉर्म  आएगा । इसमें जरूरी चीजें सही – रही भरना है।

यहां पर आप  अपना फोटो को 110,000 लोग से सैल कर कर सकते हैं। इसमें आपका जितना भी फोटो सैलिंग होता है उसका 50%  आपको मिलता है।

iStock Photo

यह भी एक ऑनलाइन फोटो सेलिंग वेबसाइट है। इसका Headquarters कनाडा में स्थित है और इसके फाउंडर Bruce Livingstone हैं। अगर आप ऑनलाइन फोटो सैल करके पैसे कमाना चाहते हैं तो वेबसाइट आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।

इसमें हर दिन लाखो की मात्रा में फोटो बेचे और खरीदे जाते हैं। iStock पर फोटो सैल करने के लिए इसमें आपको रजिस्ट करना होगा। रजिस्टर के दौरान जरूरी चीज को सही से भरना है। उसके बाद इसमें आप फोटो को अपलोड कर सकते हैं। आपका फोटो डाउनलोड करने के बदले में आपको पैसे मिल जाते हैं। अगर आपका पैसा यहां 100$ बन जाता है तो आप इसे निकासी कर सकते हैं।

Canva 

यह इंटरनेट का सबसे बहुत पॉपुलर फोटो डिजाइनिंग वेबसाइट है इसमें आप कोई भी  फोटो  आसानी से डिजाइनिंग कर सकते हैं। Canva पॉपुलर होना का वजह यह है कि बहुत यूजर फ्रेंडली है कोई भी इसे उपयोग कर सकता है। जबकि दूसरे फोटो डिजाइन सॉफ्टवेयर जैसे फोटोशॉप में ऐसा नही है।

Canva लोगों को फोटो डिजाइन के साथ -साथ यहां फोटो सेल करने का ऑप्शन भी देता है। जहां से लोग फोटो बेचकर पैसा कमा सकते हैं। Canva को लोग इमेज एडिटिंग टूल के रूप में ही जानते हैं, लेकिन बहुत कम लोगों को पता है की इसमें फोटो भी सेल किया जाता है।

अगर आप ऑनलाइन फोटो सैल करने की सोच रहे हैं तो Canva सबसे अच्छा विकल्प है यहां selling के chances ज्यादा होते हैं क्योंकि Canva का उपयोग 179 देशों में किया जाता है।

Canva में फोटो सैल करने के लिए आपको contributor बनना होगा इसके लिए इसमें आपको साइन अप करना है उसके बाद इसमें आपको अपना सैंपल अपलोड करना है। आपका सैंपल रिव्यू में चला जाता है और कुछ दिनों बाद आपको कांटेक्ट किया जाता है।

जब आपके द्वारा upload किया गया image Canva में उपयोग किया जाता है तो बदले में आपको पैसा मिलता। Canva पर आप फोटो, एनीमेशन, स्टिकर और वीडियो अपलोड कर सकते है।

क्या मोबाइल से ऑनलाइन फोटो सेल कर सकते हैं?

ऑनलाइन फोटो सेलिंग के लिए जरूरी नही है की आपके पास कोई महँगा DSLR कैमरा होना चाहिए। आप अपने मोबाइल से लिए गए फोटो को भी बेच सकते हैं।

आजकल कम दामों में भी अच्छे कैमरा मोबाइल में मिल जाते हैं। और यह सारा काम आप अपने मोबाइल से भी कर सकते हैं। ऑनलाइन फोटो सेल करने के लिए आपको किसी अन्य डिवाइस का उपयोग नहीं करना पड़ेगा।

कई सारे लोगो के मन यह सवाल रहता है, क्या हम गूगल से फोटो डाउनलोड करके उसे सेल कर सकते हैं?

आपको बता दें, आप किसी दुसरे व्यक्ति का फोटो सेल नहीं कर सकते। आपके द्वारा लिया गया इमेज यूनिक और ओरिजिनल होना चाहिए। कई सारे लोग एनीमेशन फोटो डिजाइन करने में एक्सपेर्ट होते हैं। अगर आप एनीमेशन फोटो को डिजाइन कर सकते हैं। तो उस फोटो को आप सेल कर सकते हैं इसमें आप कोई समस्या नही होगी बस डिजाइन आपका होना जरूरी है।

FAQ

ऑनलाइन फोटो बेचकर कितना कमा सकते हैं?

सामान्य तौर पर आप हर एक डाउनलोड पर 5 से 25 रूपये तक कमा सकते हैं। यह पूरी तरह से अपलोड किये गये वेबसाइट पर निर्भर करता है। अधिक कमाई के लिए आपको अधिक से अधिक फोटो अपलोड करने पड़ेंगे।

क्या मोबाइल से फोटो खींच कर सेल कर सकते हैं?

जी हाँ! आप अपने स्मार्टफोन के कैमरे से ली गयी तस्वीर को भी ऑनलाइन बेच सकते हैं।

किस प्रकार के फोटो अधिक बिकते हैं?

इसके लिए आपको थोडा कीवर्ड रिसर्च करना होगा की किस तरह के इमेज को गूगल पर अधिक सर्च किया जाता है।

आगे पढ़ें:

अंतिम शब्द

दोस्तों आज हमने इस आर्टिकल में जाना ऑनलाइन फोटो सैल कैसे करे और Photo sell करके पैसे कैसे कमाए?  उम्मीद करता हूं यह आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा। आप इस बारे में यदि कोई जानकारी देना चाहते हैं या सवाल पूछना चाहते हैं तो कृपया कमेंट जरुर करें।

Vivek Vaishnav
Vivek Vaishnav

नमस्कार, मैं विवेक, WebInHindi का founder हूँ। इस ब्लॉग से आप वेब डिजाईन, वेब डेवलपमेंट, Blogging से जुड़े जानकारियां और tutorials प्राप्त कर सकते हैं। अगर आपको हमारा यह ब्लॉग पसंद आये तो आप हमें social media पर follow कर हमारा सहयोग कर सकते हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *