बिंग सर्च इंजन क्या है? बिंग सर्च इंजन पर संक्षिप्त टिप्पणी
जब भी सर्च इंजन की बात आती है तो सबसे पहले हमारे दिमाग में गूगल का नाम आता है, लेकिन गूगल के अलवा और भी कई सारे सर्च इंजन इन्टरनेट पर मौजूद हैं जिनमे से एक का नाम है “Microsoft Bing” जो की गूगल के बाद सबसे popular search engine है।
इसे बिंग के नाम से जाना जाता है जिसे अमेरिकन सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने बनाया है। इस आर्टिकल में आपको बिंग के बारे में और अधिक जानकारी मिलेगी, कई बार परीक्षाओं में भी बिंग सर्च इंजन पर संक्षिप्त टिप्पणी या जानकारी लिखने के लिए कहा जाता है तो उसके लिए भी आप इस जानकारी का उपयोग कर सकते हैं।
बिंग सर्च इंजन क्या है? (संक्षिप्त जानकारी)
Bing या Microsoft Bing एक प्रकार का सर्च इंजन है जो कि माइक्रोसॉफ्ट कंपनी द्वारा संचालित है। यह गूगल की तरह ही वेब सर्च इंजन है जो कि इंटरनेट पर वेबसाइट, इमेज, विडियो और अन्य प्रकार के कंटेंट को ढूंढने में मदद करता है।
बिंग सर्च इंजन को माइक्रोसॉफ्ट ने सन 2006 में बनाया था उस समय इसका नाम Windows Live Search हुआ करता था जिसे बाद में इसे Live Search किया गया और सन 2009 में re-branding करके फिर इसका नाम Bing रखा गया।
बिंग सर्च इंजन की विशेषताएं (Bing Search Engine Features)
आइए अब हम बिंग सर्च इंजन कि कुछ विशेषताओं के बारे में बात करते हैं:
- माइक्रोसॉफ्ट बिंग के सर्च इंजन पर आप इमेज, वीडियो, समाचार, मैप आदि के बारे में भी सर्च कर सकते हैं।
- आप टेक्स्ट की जगह इमेज डाल कर उससे संबंधित अन्य images और photos को इंटरनेट पर ढूंढ सकते हैं।
- बिंग सर्च इंजन पर बैकग्राउंड इमेज लगे होते हैं जोकि इसके इंटरफ़ेस को और भी खूबसूरत बनाते हैं।
- जब आप videos वाले link पर क्लिक करते हैं तो आपको इंटरनेट पर ट्रेंड होने वाले trending videos दिखाई देते हैं।
- आप वीडियो को बिना खोलें उसके ऊपर माउस ले जाकर उसका short preview देख सकते हैं।
- Video tab की तरह जब आप Images tab पर क्लिक करते हैं तो वहां पर भी आपको अलग-अलग कैटेगरी के ट्रेंडिंग इमेजेस दिखाई देते हैं।
- जब आप सर्च बॉक्स में कुछ छोटा सा सवाल लिखते हैं तो उसका उत्तर वहीं पर दिखाई देने लगता है।
इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट बिंग में और भी कई सारी विशेषताएं हैं जिनकी वजह से यह प्रसिद्ध सर्च इंजनों में से एक है।
माइक्रोसॉफ्ट बिंग का इतिहास
वेब सर्च इंजन के क्षेत्र में माइक्रोसॉफ्ट का बहुत ही पुराना इतिहास रहा है। यह 1990 के दशक से ही इस क्षेत्र में काम कर रहा था और सबसे पहले इसने 1999 में MSN Search को बनाया जो की बहुत ही प्रसिद्ध हुआ था।
सन 2006 में माइक्रोसॉफ्ट ने MSN Search को replace कर Windows Live Search नाम का सर्च इंजन बनाया जिसमे Web, news, images, music, desktop जैसे tabs जोड़े गये।
सन 2007 में Windows Live Search को Live Search कर दिया गया और कई सारे बदलाव भी किये गये।
बाद में इसके नाम को लेकर माइक्रोसॉफ्ट को ब्रांडिंग में समस्या आ रही थी क्योंकि इसके नाम के साथ “Live” शब्द जुड़ा हुआ था इसलिए इसे रीब्रांड किया गया और 2009 में इसका नाम Bing रखा गया।
अब 2020 में फिर से माइक्रोसॉफ्ट ने Bing की rebranding की और उसके लोगो में अब आपको Bing की जगह Microsoft Bing लिखा हुआ दिखाई देगा।
आगे पढ़ें:
- सर्च इंजन क्या है? कितने प्रकार के होते हैं? यह कैसे काम करता है?
- सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO) क्या है? कैसे काम करता है?
- Algorithm क्या है? Meaning of Algorithm in Hindi
- डार्क वेब क्या है? इंटरनेट की अंधेरी दुनिया का रहस्य | What is Dark Web in Hindi