Paypal क्या है | Paypal Account कैसे बनायें 2023 में
आप ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए कई सारे apps जैसे Google pay, Phonepe, PayTM आदि का उपयोग जरुर करते होंगे। लेकिन यदि आपको international payments करने हैं और किसी अन्य देश के व्यक्ति या किसी कंपनी के साथ पैसे की लेन-देन करनी है तो ये Apps आपके काम नही आयेंगे।
ऐसी स्थिति में आप Paypal का उपयोग कर सकते हैं जो की इस काम को बहुत ही आसान बना देता है। जिस प्रकार से हमें किसी को पैसे भेजने के लिए उसका अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर की जरुरत पड़ती है ठीक उसी प्रकार पेपाल (Paypal) के जरिये पैसे भेजने के लिए हमें Email ID की जरुरत पड़ती है। हमें किसी व्यक्ति को अपने बैंक अकाउंट के बारे में जानकारी देने की जरुरत नही पड़ती यह काम केवल एक ईमेल आईडी से हो जाता है।
Paypal international transaction के लिए बहुत ही प्रसिद्ध है इसका कई सारे देशों में उपयोग किया जाता है। आपको भी Paypal के बारे में जानकारी होनी चाहिए, इसलिए इस पोस्ट में हमने Paypal क्या है? Paypal Account कैसे बनायें? पेपाल के क्या फायदे हैं? आदि के बारे में आपको विस्तार से बता रहे हैं।
Contents
Paypal क्या है? (What is Paypal in Hindi)
Paypal एक अमेरिकन कंपनी है जिसका उपयोग विश्वभर में ऑनलाइन पैसे भेजने और पाने के लिए किया जाता है। यह money transfer के लिए बहुत ही आसान और बेहतरीन विकल्प है। इसपर आप personal या business account बनाकर सुरक्षित तरीके से किसी से भी पैसे लेन-देन कर सकते हैं।
दुनियाभर में Paypal के 35 करोड़ से भी ज्यादा users हैं। इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है की Paypal कितना लोकप्रिय है और कितना ज्यादा इसका उपयोग किया जा रहा है।
यह US में सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला online payment service है। इससे यह पता चलता है की online payment के लिए Paypal एक भरोसेमंद platform है।
पेपाल से पैसे भेजने या पाने के लिए किसी account number की जरुरत नही पड़ती, आपका registered email id ही आपका पेमेंट एड्रेस होता है। आप Paypal की वेबसाइट या mobile app का उपयोग कर transaction कर सकते हैं।
Paypal कैसे काम करता है?
सबसे पहले आपको पेपाल में registration करना पड़ता है, इस दौरान आपको अपना ईमेल एड्रेस देना पड़ता है। सारे लेन-देन इसी ईमेल के जरिये होते हैं।
जब आपको किसी Paypal user से पैसे लेने हों तो आप अपना registered ईमेल एड्रेस उसे बता देते हैं। पेमेंट करने वाला व्यक्ति Paypal की वेबसाइट या app में लॉग इन करके आपके ईमेल पर पेमेंट कर देता है।
इससे पैसे आपके Paypal account में आ जाते हैं। आप पेपाल अकाउंट से पैसे withdraw कर लेते हैं और वह पैसा आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर हो जाता है। हाँ, Paypal द्वारा हर transaction में कुछ charge लिए जाते हैं।
Paypal Account Types
जब आप पेपाल में अकाउंट बनाने जायेंगे तो आपसे पूछा जाएगा की आप किस प्रकार का account create करना चाहते हैं?
Paypal में Individual और Business दो प्रकार के अकाउंट होते हैं जिनमे से किसी एक को चुनना होता है। चलिए जानते हैं इन दोनों में क्या अंतर है:
- Individual Account: इस प्रकार के अकाउंट से आप केवल पैसे Send कर सकते हैं। इससे आप payment receive नही कर सकते।
- Business Account: अगर आप पैसे रिसीव करना चाहते हैं तो आपको बिज़नेस अकाउंट बनाना चाहिए। इससे आप payment send और receive दोनों कर सकते हैं।
अगर आप फ्रीलांसिंग करते हैं, ऑनलाइन पैसे कमाते हैं या कोई बिज़नेस करते हैं तो आपको बिज़नेस अकाउंट ही बनाना चाहिए।
बिज़नेस अकाउंट को बनाने के लिए आपको कोई extra charge नही देना पड़ता। इसलिए हमारी सलाह है की आप जब भी अकाउंट बनायें तो Business account के option को select करें। इससे आप पैसे भेज भी सकते हैं और किसी से पैसे रिसीव भी कर सकते हैं। Paypal में Business account कैसे बनाये इसकी जानकारी निचे दी गयी है।
Paypal Account कैसे बनायें?
पेपाल में अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है। आमतौर पर Business Account की जरूरत अधिक होती है इसके लिए आप निचे दिए गये कुछ steps follow कर सकते हैं:
Step 1: सबसे पहले आप Paypal.com की website पर जाएँ।
Step 2: इसके बाद सबसे ऊपर दिए गये Sign Up बटन पर क्लिक करें।
Step 3: अपनी जरुरत के अनुसार Account type में Individual या Business account में से किसी एक को select कर submit करें। (Payment receive करना है तो बिज़नेस अकाउंट चुने)
Step 4: अगले स्टेप में दो drop down box दिखाई देंगे जिसमे से पहले वाले बॉक्स में आप कोई भी option select कर सकते हैं और दूसरे बॉक्स (My annual sales volume) में 0 to 250k USD select कर सकते हैं।
Step 5: अपना ईमेल आईडी और password डालकर submit करें।
Step 6: Describe your business में आपको कुछ और जानकारियां देनी पड़ेंगी जैसे:
- Business type: आप खुद के लिए अकाउंट बना रहे हो तो Individual चुन सकते हो।
- Product or Service Keywords: अपने बिज़नेस या skill के अनुसार keyword select करें।
- Purpose Code: अपने बिज़नेस या service से related कोई एक option चुने।
- Personal PAN: अपना PAN नंबर डालें।
- CC Statement Name: अपना या अपनी कंपनी का नाम लिखें। आपको पैसे भेजने वाले व्यक्ति के statement में यह नाम दिखाई देगा।
- Business URL: अगर आपके पास वेबसाइट है तो उसका link डाल सकते हैं।
Step 6: Tell us about your business वाले section में अपना ईमेल id, मोबाइल नंबर, Address आदि भरकर submit कर दें। Primary currency में US dollar चुने यहाँ पर INR का option नही मिलेगा।
Step 7: अब आपका Paypal account बन गया है। अब आप अपना बैंक अकाउंट और डेबिट या क्रेडिट कार्ड को पेपाल से लिंक कर transaction कर सकते हैं।
Paypal में Bank Account कैसे Link करें?
अगर आप किसी से Paypal के जरिये payment प्राप्त करते हैं तो वह पैसे आपके पेपाल अकाउंट में आते हैं। इसके बाद उस पैसे को यदि आप अपने बैंक अकाउंट में transfer करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपना बैंक अकाउंट लिंक करना पड़ेगा।
इसके लिए आप निचे दिए गये steps को follow कर सकते हैं:
Step 1: Login करने के बाद सबसे top right में अपने नाम पर क्लिक करें और Account settings में जाएँ।
Step 2: BUSINESS PROFILE वाले section में Money, banks and cards को चुने। Link a new bank account को select करें।
Setp 3: अपने बैंक का IFSC और Account number enter करके submit कर दें।
Paypal में अपना Bank Account Verify कैसे करें?
बैंक अकाउंट add करने के बाद verify करना पड़ता है, इसके लिए पेपाल आपके खाते में दो बार कुछ amount (1.01 से 1.50) भेजता है और आपको bank statement देखकर बताना होता है की वह दोनों amount कितने है। इससे आपका बैंक verify हो जाता है।
Verification status check करने के लिए आप “Pay & Get paid” के अंदर Money पर क्लिक करें। अगले पेज में आप Bank Accounts वाले section में bank verification status देख सकते हैं।
अगर “confirmation pending” दिखाई देता है तो उसपर क्लिक करने Paypal द्वारा deposit किये गये दो amounts की जानकारी submit कर देनी है फिर bank verification complete हो जायेगा।
Paypal अकाउंट के क्या फायदे हैं?
- आप अपने Paypal account में multiple credit या debit cards को लिंक कर सकते हैं। इससे आपको बार-बार card details बताने नही पड़ते।
- Paypal खाते से अपने बैंक अकाउंट में पैसे withdraw करना बहुत ही आसान है।
- पेपाल से पैसे लेने के लिए आपको किसी व्यक्ति को अपने account या card details नही देने पड़ते इससे आपकी जानकारी सुरक्षित रहती है।
- यदि क्रेडिट कार्ड नही है तो डेबिट कार्ड से भी payment कर सकते हैं।
- Paypal के जरिये आप पूरी दुनिया में कहीं भी online shopping कर सकते हैं।
- आप अपनी वेबसाइट में Paypal button लगाकर आसानी से payment receive भी कर सकते हैं।
Paypal से जुड़े कुछ सवाल जवाब
चलिए अब Paypal से related ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब (FAQ) के बारे में जानते हैं:
क्या मोबाइल से पेपाल अकाउंट बना सकते हैं?
हाँ बिलकुल आप अपने स्मार्टफोन से Paypal की वेबसाइट पर जाकर ऊपर बताये गये तरीके से अकाउंट बना सकते हैं। आप चाहें तो Paypal का Android app भी उपयोग कर सकते हैं।
पेपाल में पासवर्ड कैसे बनाये?
पेपाल में पासवर्ड डालने के लिए आपको तीन चीजों का ध्यान रखना है:
पासवर्ड का पहला अक्षर capital में रखें, नंबर भी डालें, और special character जैसे @, #, * आदि का उपयोग करें।
क्या पेपाल में डेबिट कार्ड लिंक कर सकते हैं?
हाँ, आप पेपाल में पेमेंट के लिए क्रेडिट कार्ड के अलावा डेबिट कार्ड का भी उपयोग कर सकते हैं।
क्या Paypal से भारत के अंदर Transaction किया जा सकता है?
हालही में पेपाल ने India में domestic transaction को बंद कर दिया है। आप भारत से बाहर international transaction कर सकते हैं।
पेपाल में Individual account बनाएं या Business अकाउंट?
यदि आप केवल पेमेंट करना चाहते हैं, सिर्फ किसी को पैसे भेजना चाहते हैं तो individual अकाउंट बनायें। यदि आप पैसे भेजना और Payment receive करना भी चाहते हैं तो आप बिज़नेस अकाउंट बनायें।
यदि आपको Paypal से जुडी और भी कोई जानकारी चाहिए तो आप निचे कमेंट करके हमें बता सकते हैं। साथ ही Paypal account कैसे बनायें इस बारे में दी गयी यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें जरुर बताएं।
आगे पढ़ें:
- एफिलिएट मार्केटिंग क्या है? कैसे करते हैं?
- ब्लॉग क्या है लोग ब्लॉग क्यों बनाते हैं?
- डिजिटल मार्केटिंग का मतलब क्या है?
- वेब डिज़ाइनर कैसे बनते हैं?
Hamara koi business nahi hai fir bhi business account bana sakte hain kya future me payment lene ke liye
Bilkul aap business account bna skte hai
Vaise jaankari achchhi thi ye kisi aur ne nahi bataya ki individuals account se paise receive nahi kar sakte kya ye sahi hai
Ji ye sahi hai. Aap business account bna skte hai payment receive krne ke liye