SEO कैसे करें? 13 Tips – 100% Traffic | सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन कैसे करें
SEO कैसे करें? ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के लिए सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन कैसे करें? 13 Tips जिन्हें फॉलो करने से आपके वेबसाइट पर 100% ट्रैफिक आएगा।
SEO यानि Search Engine Optimization एक ऐसा तरीका है जिससे आप अपनी वेबसाइट पर सर्च इंजन से आर्गेनिक ट्रैफिक ला सकते हैं। आज हम इस आर्टिकल में SEO कैसे करें इस बारे में चर्चा करने वाले हैं।
समय के साथ SEO के तरीकों में भी बदलाव होते रहते हैं इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे SEO techniques के बारे में बताने वाले हैं जो की आज के समय में उपयोग किये जाते हैं।
Contents
SEO कैसे करें?
आज हम कुछ 13 points पर बात करने वाले हैं और बताने वाले हैं की आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग में ऐसा क्या करें जिससे की आपके कंटेंट गूगल जैसे प्रमुख सर्च इंजन पर रैंक हो सके। आइये उन टिप्स के बारे में जाते हैं।
1. Keyword Research करें
Search Engine Optimization (SEO) में कीवर्ड रिसर्च बहुत आवश्यक है। बिना कीवर्ड रिसर्च के आप सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन नहीं कर सकते। आपको कंटेंट बनाने से पहले रिसर्च करना होगा कि लोग सर्च इंजन पर कौन सी जानकारियां ढूंढ रहे हैं और उन्हें ढूंढने के लिए कौन से कीवर्ड्स का उपयोग कर रहे हैं। इस काम को ही कीवर्ड रिसर्च कहते हैं।
कीवर्ड रिसर्च के लिए आप कई प्रकार के keyword research tools का उपयोग कर सकते हैं जैसे:
- Google Keyword Planner
- Semrush
- Ahref
- Ubersuggest आदि
आप इन tools की मदद से नए-नए keywords को खोज सकते हैं। जब आपको कीवर्ड्स मिल जाए तो आप उसे टारगेट करके अपना कंटेंट बना सकते हैं।
सम्बंधित लेख: What is Keyword in Hindi? [SEO में इसका उपयोग]
2. अपने कंटेंट को ऑप्टिमाइज करें
Target keywords मिलने के बाद आपको अपने कंटेंट को उन keywords के अनुसार optimize करना पड़ेगा। आपको हाई क्वालिटी वाले आर्टिकल्स लिखने होंगे और उस आर्टिकल के अंदर अपने टारगेट कीवर्ड्स को सही तरीके से डालना होगा।
आप अपने content में keyword placement कुछ इस तरीके से कर सकते हैं:
- टाइटल में कीवर्ड्स जरूर डालें
- कंटेंट के अंदर Headings में कीवर्ड्स का उपयोग करें
- मेटा डिस्क्रिप्शन में keywords का उपयोग करें
- पूरे आर्टिकल में आपको कीवर्ड्स का natural तरीके से प्लेसमेंट करना है।
कंटेंट को कैसे Optimize करें यह विस्तार से समझने के लिए आप हमारा पोस्ट On page SEO कैसे करें? जरुर पढ़ें जिसमें हमने 15 प्रैक्टिकल तरीके बताये हैं।
3. वेबसाइट के स्ट्रक्चर को ऑप्टिमाइज करें
सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन में सिर्फ कंटेंट ही नहीं बल्कि आपकी वेबसाइट के स्ट्रक्चर का भी महत्वपूर्ण योगदान होता है। अगर आपका Site structure अच्छा है तो सर्च इंजन आपके कंटेंट को आसानी से crawl और index कर सकता है। एक सही site structure केवल सर्च इंजन के लिए ही नहीं बल्कि आपके यूज़र को भी आपके साइट को नेविगेट करने और कंटेंट को ढूंढने में मदद करता है।
SEO के लिए साइट स्ट्रक्चर को ऑप्टिमाइज करने के लिए आप नीचे लिए कुछ बातों का ध्यान रख सकते हैं:
- Hierarchical structure का उपयोग करें: कंटेंट को कैटेगरी और सब केटेगरी में divide करें। इसे यूजर और सर्च इंजन दोनों को अलग-अलग कंटेंट और pages के बीच के रिलेशनशिप को समझने में आसानी होगी।
- URL structure: आपको पेज की यूआरएल को clear रखना चाहिए। यूआरएल को descriptive रखें और अनावश्यक चीजों को ना डालें। यूआरएल को short और simple रखने की कोशिश करें।
- Sitemap का उपयोग करें: साइटमैप एक प्रकार का एक्सएमएल फाइल होता है जिसमें आपके वेबसाइट के सभी यूआरएल की लिस्ट होती है। सर्च इंजन में साइटमैप को सबमिट करने से सर्च इंजन को आपके site structure को समझने में आसानी होती है।
- Breadcrumb navigation: यह प्रकार का नेविगेशन होता है जो कि यूजर को आपके पेज की hierarchy देखने में मदद करता है।
इन सभी पॉइंट्स को फॉलो करने पर आप अपने वेबसाइट के स्ट्रक्चर को बेहतर बना सकते हैं और उसे सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के लिए ऑप्टिमाइज कर सकते हैं।
संबंधित लेख: सर्च इंजन क्या है, कैसे काम करता है, इसके प्रकार
4. हाई क्वालिटी बैकलिंक्स बनाएं
जब कोई अन्य वेबसाइट अपने कंटेंट में आपकी वेबसाइट की लिंक डालता है तो वह आपके लिए बैकलिंक होता है। आप बैंकलिंक को एक वोट की तरह समझ सकते हैं। जितने ज्यादा बैकलिंक्स आपको मिलेंगे सर्च इंजन आप पर उतना अधिक विश्वास करेगा।
पर ध्यान रहे बैकलिंक्स हमेशा हाई क्वालिटी वाले वेबसाइट से ही होने चाहिए नहीं तो इससे नुकसान भी हो सकते हैं। आप जिन वेबसाइटों से बैकलिंक्स बनाना चाहते हैं आप उनसे संपर्क कर सकते हैं। या आप कुछ ऐसे हाई क्वालिटी आर्टिकल से जिसे दूसरी वेबसाइट अपने आप ही लिख दे दें।
यदि आप नए ब्लॉगर हैं और अभी अभी ब्लॉग की शुरुआत कर रहे हैं तो आपको बैकलिंक पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देना चाहिए आपको हाई क्वालिटी कंटेंट बनाने पर ध्यान देना चाहिए।
Backlink बनाना Off-page SEO में आता है जिसके बारे में हमने Off page seo in Hindi वाले पोस्ट में विस्तार से बताया है जिसे जरुर पढ़ें।
5. Images को ऑप्टिमाइज करें
अपने कंटेंट में इमेज डालकर उसे और भी ज्यादा आकर्षक और इनफॉर्मेटिव बना सकते हैं। आप को ध्यान रखना चाहिए कि इमेज का size सही होना चाहिए और सही तरीके से compressed होने चाहिए ताकि उसकी वजह से वेबसाइट के लोड होने में ज्यादा समय ना लगे।
अपने आर्टिकल या कंटेंट में इमेज का उपयोग करते समय नीचे दी गई बातों का ध्यान रखना चाहिए:
- हमेशा इमेज को compress या minify करें।
- सही इमेज फॉर्मेट का उपयोग करें
- Image को SEO optimized बनाने के लिए alt tag और फाइल नेम का सही उपयोग करें।
Atl tag से सर्च इंजन को इमेज को समझने में आसानी होती है। इसके अलावा आप इमेज के नीचे कैप्शन भी डाल सकते हैं जिससे यूज़र को उस इमेज को समझने में आसानी हो।
6. सोशल मीडिया का उपयोग करें
वेबसाइट पर traffic लाने के लिए सोशल मीडिया एक बेहतरीन और पावरफुल टूल है। आपको अलग-अलग सोशल मीडिया पर अपने content शेयर करनी चाहिए और वहां पर भी ऑडियंस बनाने चाहिए।
आप अपने यूजर्स को भी आपके कंटेंट को सोशल मीडिया पर शेयर करने के लिए अनुरोध कर सकते हैं।
SEO के लिए सोशल मीडिया का उपयोग करने से हो तो कई सारे फायदे मिल सकते हैं जैसे:
- Brand visibility: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आपकी ब्रांड विजिबिलिटी को बढ़ाते हैं और आपकी कंटेंट को अधिक से अधिक ऑडियंस दिलाने में मदद करते हैं।
- Traffic: सोशल मीडिया से आप अच्छा ट्रैफिक ड्राइव कर सकते हैं। आपके वेबसाइट पर जितने अधिक लोग आएंगे सर्च इंजन पर भी आपके रैंक करने की संभावना उतनी ही बढ़ेगी।
- Website Authority: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स आपकी वेबसाइट की inbound links को बढ़ाकर आपके वेबसाइट की अथॉरिटी को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है।
- Audiance के साथ जुड़ाव: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स tow way communication के लिए एक बेहतरीन प्लेटफार्म होते हैं। आप सोशल मीडिया के जरिए अपनी ऑडियंस के साथ जुड़ सकते हैं और उनकी राय जान सकते हैं।
- Target audience: सोशल मीडिया की सबसे खास बात यह है कि आप इनकी मदद से demographics, interests, और behaviors के अनुसार specific audience को टारगेट कर सकते हैं।
कुल मिलाकर हम कहें तो सोशल मीडिया एक बहुत ही जबरदस्त प्लेटफार्म है जो आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक ला सकता है और आपकी वेबसाइट की अथॉरिटी को भी improve कर सकता है।
7. Schema Markup का उपयोग करें
स्कीमा मार्कअप एक प्रकार का स्ट्रक्चर्ड डाटा है जो की HTML code के माध्यम से सर्च इंजन को आपके कंटेंट के संदर्भ को समझने में मदद करता है।
Schema Markup का उपयोग करने से कई फायदे मिल सकते हैं जैसे:
- Rich Snippets: Schema markup की मदद से आप गूगल की सर्च इंजन रिजल्ट पेज पर दिखाई देने वाले rich snippets में अपने कंटेंट को रैंक करा सकते हैं। इससे खोज परिणामों में आपका साइट अलग दिखाई दे सकता है।
- Crawlability को बढ़ाता है: स्कीमा मार्कअप सर्च इंजन को आपके कंटेंट को समझने में मदद करता है जिससे सर्च इंजन आसानी से content को crawl कर लेता है।
- Improved Relavance: इससे सर्च इंजन आपके कंटेंट के intent और context को आसानी से समझ लेता है जिससे कंटेंट टारगेट keywords के अलावा उससे संबंधित queries पर भी रैंक कर सकता है।
वैसे तो schema markup अपने आप में कोई ranking factor नहीं है लेकिन यह सर्च इंजन की मदद करता है कंटेंट को सही तरीके से समझने में और उसे सर्च इंजन रिजल्ट पेज में सही तरीके से दिखाने में। इससे आपके site की visibility बढ़ती है, CTR (Click Through Rate) बढ़ता है फलस्वरूप ट्रैफिक भी बढ़ता है।
8. अपनी वेबसाइट को मोबाइल फ्रेंडली बनाएं
वेबसाइट पर सबसे अधिक ट्रैफिक मोबाइल डिवाइस से आती है। बढ़ते हुए मोबाइल यूजर्स को ध्यान में रखते हुए गूगल मोबाइल फ्रेंडली वेबसाइट स्कोर अधिक प्राथमिकता देता है। इसलिए आपको अपनी वेबसाइट को मोबाइल फ्रेंडली बनाना चाहिए।
आप अपनी वेबसाइट पर ऐसे थीम का उपयोग करना चाहिए जो responsive हो और मोबाइल पर अच्छी तरह से दिखाई दे सके।
सम्बंधित लेख: Responsive Web Design क्या है और इसकी जरूरत क्यों है?
9. Local SEO के लिए वेबसाइट को optimize करें
अगर आप कोई लोकल बिजनेस कर रहे हैं और उससे संबंधित आपने वेबसाइट बनाया हुआ है तो आपको उस वेबसाइट को Local SEO के लिए ऑप्टिमाइज करना चाहिए।
Local SEO के लिए आपको नीचे दी गई चीजों का जरूर ध्यान रखना चाहिए:
- आपको अपने लोकल एरिया, शहर, राज्य का नाम अपनी वेबसाइट में उपयोग करना चाहिए।
- आप इसे title, meta description, heading आदि में जरूर शामिल करें।
- Local business listing sites जैसे Google My Business आदि का उपयोग करना चाहिए।
लोकल एसईओ से आप अपने बिजनेस क्षेत्र के यूजर्स को अपनी वेबसाइट पर सर्च इंजन की मदद से ला सकते हैं।
10. Voice search के लिए Optimize करें
आजकल वॉइस सर्च का बहुत अधिक उपयोग हो रहा है जैसे अमेजॉन अलेक्सा, गूगल होम आदि का उपयोग कर लोग सर्च कर रहे हैं। इसलिए इस बात को ध्यान में रखते हुए आपको अपनी वेबसाइट को वॉइस सर्च के लिए ऑप्टिमाइज़ करना चाहिए।
वॉइस सर्च ऑप्टिमाइजेशन के लिए इन बातों का ध्यान रख सकते हैं:
- अपनी कंटेनर में long-tail कीवर्ड्स का उपयोग करें।
- ऐसे sentance का उपयोग करें जिन्हें लोग बोलकर सर्च करते हैं।
- साधारण बोलचाल वाली भाषा में कंटेंट लिखें।
- वॉइस असिस्टेंट में पूछे जाने वाले सवालों के जवाब में आप आर्टिकल लिख सकते हैं।
वॉइस सर्च की लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए आपको वॉइस सर्च ऑप्टिमाइजेशन का जरूर ध्यान रखना चाहिए। इससे आप अपनी वेबसाइट पर अच्छी ट्रैफिक ला सकते हैं।
11. Featured Snippets के लिए कंटेंट को ऑप्टिमाइज करें
कई बार आपने देखा होगा कि जब आप गूगल पर किसी सवाल का जवाब ढूंढ रहे होते हैं तो उसके जवाब की summary सर्च इंजन रिजल्ट पेज की सबसे टॉप पर दिखाई देने लगता है।
इसे ही फीचर्ड स्निप्पेट कहते हैं यदि आपका कंटेंट इस फीचर्ड स्निप्पेट पर आ जाए तो आपको बहुत ही अच्छी ट्रैफिक मिल सकती है।
12. अपनी वेबसाइट को अपडेट रखें
आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर लगातार नए कंटेंट डालते रहें और पुराने कंटेंट को अपडेट करते रहें। इससे आपको सर्च इंजन पर रैंक करने में मदद मिलेगी और अधिक कंटेंट होने पर ज्यादा ट्रैफिक आपके ब्लॉग पर आएगी।
इसके अलावा अपने वेबसाइट को सुरक्षित रखने के लिए अपने plug-ins, थीम और सॉफ्टवेयर को भी अपडेटेड रखें।
13. लगातार performance को मॉनिटर करते रहें
SEO करने के बाद आपको अपनी वेबसाइट की रैंकिंग और परफॉर्मेंस को लगातार मॉनिटर करते रहना चाहिए। इस काम के लिए आपको टूल्स का इस्तेमाल करना चाहिए जैसे Google Analytics, Search Console आदि।
आप इन tools की मदद से कई सारी चीजों पर नजर रख सकते हैं जैसे:
- ट्रैफिक
- रैंक होने वाले कीवर्ड्स
- Impressions
- CTR (Click Through Rate)
- Ranking positions
- Bounce Rate
- वेबसाइट लोडिंग स्पीड आदि
इन सभी डेटा के आधार पर आप अपने ब्लॉग के कंटेंट को update कर सकते हैं। इसके अलावा सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के लिए किए जाने वाले अपडेट के क्या रिजल्ट आ रहे हैं यह जानने के लिए भी आप इन टूल्स की मदद ले सकते हैं।
आगे पढ़ें:
हमें उम्मीद है कि सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन कैसे करें इस बारे में आपको जानकारी प्राप्त हो गई होगी। ध्यान रखें सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन कोई एक बार करने वाला काम नहीं है आपको इसके लिए लगातार काम करने की आवश्यकता है।
SEO Kaise Kare – FAQ
Q. Local SEO कैसे करें?
टारगेट city, state का नाम अपनी वेबसाइट में use करें।
आप इसे title, meta description, heading आदि में जरूर शामिल करें।
Google My Business में रजिस्ट्रेशन करें।
Q. Schema Markup से SEO में क्या फायदा मिलेगा?
इससे आपका कंटेंट गूगल के Rich snippets में रैंक कर सकता है। सर्च इंजन आपके कंटेंट को आसानी से समझ पता है जिससे crawlability बढती है और relevant keywords पर रैंकिंग मिल सकती है।
SEO से उचित परिणाम प्राप्त करने के लिए आपको लगातार अपने progress और रिजल्ट को मॉनिटर करते रहना पड़ेगा और के अनुसार योजना बनाकर काम करना होगा।