HTML Editor क्या है? एचटीएमएल एडिटर के फायदे | 7 Best Free HTML Editors के नाम

HTML code editor किसी भी Web designer या developer के लिए बहुत ही important tool होता है इसके बिना काम कर पाना बहुत ही मुश्किल है।

हम website बनाने के लिए windows notepad का उपयोग कर सकते हैं लेकिन इसमें कई सारे code को manage करना आसान नही होता।

इस काम के लिए हमे किसी अच्छे HTML editor की जरूरत पड़ती है जिसके जरिये हम अपनी website के सारे pages और उनके codes को आसानी से manage कर सकें।

code editor में उपलब्ध auto-completion feature बहुत ही उपयोगी होता है जिससे कोड लिखना आसान हो जाता है और हमारा काम जल्दी हो जाता है।

वैसे तो आपको इन्टरनेट पर ढेर सारे code editors मिल जायेंगे लेकिन उनमे से सभी काम के नही होते और कई सारे tools ऐसे हैं जिनके लिए आपको पैसे भी देने पड़ सकते हैं। लेकिन आपको चिंता करने की जरूरत नही है क्योंकि आज हम 7 best free HTML editors के नाम और उनकी विशेषताओं के बारे में बताने वाले हैं। इन editors को download करके आप अपना काम आसान बना सकते हैं।

HTML Editor in Hindi

एचटीएमएल एडिटर क्या है? (What is HTML Editor in Hindi )

HTML editor एक प्रकार का सॉफ्टवेयर या टूल है जिसके माध्यम से आप html की कोडिंग आसानी से कर पाते हैं। यह एक simple सा software होता है जिसका उपयोग आप notepad या text editor की तरह भी कर सकते हैं।

वेबसाईट या किसी वेब डॉक्यूमेंट को बनाने के लिए हमें HTML code लिखना पड़ता है और इसी काम को ध्यान में रखकर कई सारे एचटीएमएल एडिटर बनाये गये हैं जो की हमारे द्वारा लिखे गये कोड को आसानी से manage करते हैं और काम को आसान बनाने के लिए कई सारे features भी provide करते हैं।

ये editors सिर्फ HTML ही नही बल्कि अन्य technologies जैसे CSS, जावास्क्रिप्ट, jQuery, XML आदि की कोडिंग में भी काम आते हैं। कुछ एचटीएमएल एडिटर ऐसे भी हैं जिनमे आप web development में उपयोग होने वाले कई सारे programming languages जैसे: PHP, पाइथन, Java आदि की coding भी कर सकते हैं।

एचटीएमएल एडिटर के प्रकार

एचटीएमएल एडिटर के दो प्रकार होते हैं:

1. Text-based Editors: इस प्रकार के editors नोटपैड की तरह बहुत ही simple होते हैं जिसमें syntax highlighter होते हैं और कुछ प्रोग्राम में auto correction जैसे फीचर भी होते हैं।

ऐसे एडिटर की खासियत यह है कि यह बहुत ही light weight होते हैं और इसका इंटरफेस बहुत ही simple होता है

2. WYSIWYG Editors: इस तरह के एडिटर text editor से ज्यादा advanced होते हैं। WYSIWYG का फुल फॉर्म “What You See is What You Get” है जो कि ऐसा interface provide करते हैं जहां आप किसी इमेज एडिटर की तरह डिजाइन बनाते हैं और फिर बाद में वह डिजाइन एचटीएमएल कोड में convert हो जाता है

यहउपयोग करने में बहुत ही आसान होता है यदि आपको एचटीएमएल में कोडिंग करना नहीं आता तो भी आप इसका उपयोग कर वेब पेज बना सकते हैं।

एचटीएमएल एडिटर के फायदे – HTML Editors Advantages in Hindi

एचटीएमएल एडिटर के क्या लाभ हैं? आइए हम एचटीएमएल कोड एडिटर के फायदे के बारे में जानते हैं:

  • एचटीएमएल एडिटर में कोड बहुत ही जल्दी से लिखा जा सकता है।
  • इसमें कोड को ऑर्गेनाइज करना आसान हो जाता है।
  • HTML tags कोई है automatically detect कर लेता है और गलती होने पर error पता चल जाता है।
  • Auto complete function से कोडिंग स्पीड बढ़ जाती है।
  • WYSIWYG editor से आसानी से बिना कोड लिखें काम किया जा सकता है।
  • एडिटर का उपयोग कर आसानी से HTML सीखा जा सकता है।
  • एक साथ कई सारे फाइल्स को मैनेज किया जा सकता है।
  • अलग-अलग प्रकार के प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में प्रोग्राम बनाया जा सकता है।
  • कुछ एडिटर्स में एफटीपी की सुविधा भी होती हैं जिससे आप सीधे अपने वेबसाइट में फाइल्स को अपलोड कर सकते हैं।

इन सबके अलावा और भी कई सारे features होते हैं जो की अलग-अलग editors पर पाए जाते हैं। निचे कुछ HTML editors के नाम और उनकी जानकारी दी गयी है।

यह भी पढ़ें:

7 Best free HTML editors के नाम

1. VS Code

VS code

Visual Studio Code Microsoft द्वारा बनाया गया कोड एडिटर है। एचटीएमएल, CSS, JavaScript में code लिखने के लिए यह एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म है। यह ओपन सोर्स प्लेटफॉर्म है जो की अलग-अलग प्रकार के auto-completion के लिए IntelliSense features का उपयोग करता है।

इसका इंटरफेस बेहद आसान है और इसमें अपने project को आसानी से manage कर सकते हैं।

VS Code editor के Features:

  • Open source
  • WYSIWYG editor
  • Cross-platform editing
  • Smart auto-completion
  • Code snippets

इस यहाँ से install करें: Visual Studio Code

2. Notepad++

Notepad-plus-plus-HTML-code-editor-2017

Notepad++ एक free और open source code editor है जिसको बहुत ही lightweight बनाया गया है, इसका use करना बहुत ही आसान है और यह बहुत कम CPU power use करता है| इसमें दिए गये tools web designer और front end developers के लिए बहुत ही उपयोगी हैं।

Notepad++ के Features :

  • Syntax Highlighter
  • Auto-completion
  • Color coding
  • Line numbering
  • Multi-Document
  • Zoom in and zoom out

Notepad++ download करने के लिए इसके official website पर जाएँ।

3. Aptana Studio

image 1 jpeg

Aptana Studio एक complete web development tool है जहाँ हम अपने projects को develop करके testing भी कर सकते हैं। इसमें हम HTML5, CSS3, Javascript, PHP, Python के codes लिख सकते हैं।

इसमें दिए गये tools न सिर्फ वेब डिजाइनिंग के लिए बेहतर हैं बल्कि web application development के लिए भी बहुत ही उपयोगी हैं।

Aptana Studio Features:

  • Free and Open Source
  • Cross Platform (किसी भी OS पर चला सकते हैं)
  • Integrated debug tool
  • Built-in terminal
  • Ajax and Javascript libraries
  • Git integration

Aptana Studio को try करना चाहते हैं? इसे यहाँ से download करें

4. Brackets

image jpeg

Brackets को Adobe की तरफ से start किया गया था जो की एक open source, lightweight, powerful और mordern text editor है जिसको web designers और front end developers के लिए बनाया गया है।

इसमें HTML, CSS और Javascript पर ज्यादा focus किया गया है लेकिन आप चाहें तो दुसरे languages पर भी काम कर सकते हैं।

इसमें कई सारे बढिया feature है, इसमें हमको HTML और CSS में कोड लिखने के लिए बार-बार documents को switch करना नही पड़ता हम किसी tag पर cursor को point करके ctrl+E press करते हैं तो एक inline editor open होता है जिसमे उस टैग पर applied CSS का कोड show होने लगता है जिसमे changes कर सकते हैं और Esc press करके वापस HTML document में आ सकते हैं।

Brackets Editor के Features:

  • Free and open source
  • Cross-platform
  • Inline Editors – Quick editing के लिए
  • Live Preview – हमे code run करके preview देखने की जरूरत नही है एक बार browser से connect होने के बाद file में कुछ भी changes करने पर directly browser पर apply हो जाता है
  • Syntax highlighting
  • Auto-completion

Download करने के लिए इस site पर visit करें।

5. Programmer’s Notepad

image

Programmer’s Notepad भी Code editing के लिए एक अच्छा विकल्प है इसमें code को organize करना आसान है। इसमें दो themes जिसमे से एक light और दूसरा dark पहले से दिए गये हैं।
Programmer’s Notepad के  Features

  • Syntax highlighting
  • Bookmarks
  • Code Folding/Outlining
  • Regular Expression support
  • File association manager
  • Text Clips

Download करने के लिए इसकी official site पर जाएँ।

6. SynWrite

image 1

SynWrite एक free text और source code editor है| इसमें वो सारे basic features हैं जो किसी भी editor में होते हैं इसके अलावा आप इसको plugins के जरिये extend भी कर सकते हैं आप खुद से plugin create कर सकते हैं।
SynWrite के features:

  • Code highlighting
  • Code Folding
  • Auto-completion
  • Auto-closing of tags/brackets
  • Color preview
  • Color picker
  • Image preview
  • Portable bookmarks
  • File manager
  • Project management

Synwrite को डाउनलोड करने के लिए इसकी साईट पर जाएँ|

 

7. Light Table

Light-Table-code-editor-2017

Light Table एक open source free code editor है| यह lightweight है  इसका interface design बहुत clean है इसके आलावा इसको आसानी से customize भी किया जा सकता है।

Light Table में आप graphs, games या कुछ भी embed कर सकते।
Light Table के Features:

  • Lightweight installation
  • Minimalist interface
  • Syntax highlighting
  • Inline code validation
  • Auto-completion
  • Plugin Manager
  • Themes

Light Table को download करना चाहते हैं? इसकी साईट पर जाएँ|

आगे पढ़ें:

आपका Favorite HTML editor कौन सा है? जरूर बताएं

आज आपने इस article में 7 best free HTML code editors के बारे में जाना अगर आपको लगता है की इस list में कुछ छूट गया है या आपको लगता है की कुछ और इसमें add होना चाहिए तो हमें जरूर बताएं।

आप कौन सा editor use करते हैं उसमे कौनसी खूबियाँ और खामियां हैं comment box के माध्यम से हमे और दूसरों को भी जरूर बतायें।

Vivek Vaishnav
Vivek Vaishnav

नमस्कार, मैं विवेक, WebInHindi का founder हूँ। इस ब्लॉग से आप वेब डिजाईन, वेब डेवलपमेंट, Blogging से जुड़े जानकारियां और tutorials प्राप्त कर सकते हैं। अगर आपको हमारा यह ब्लॉग पसंद आये तो आप हमें social media पर follow कर हमारा सहयोग कर सकते हैं|

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *